महावीर सैनी को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा

राजस्थान के एथलेटिक्स कोच महावीर सैनी को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सुंदर सिंह गुर्जर सहित कई अंतरराष्ट्रीय एथलीट तैयार करने वाले महावीर सैनी द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित होने वाले राजस्थान के छठे कोच होंगे।

इससे पहले प्रदेश के 5 कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। सूरतगढ़ निवासी महावीर सैनी को राजस्थान के गुरु वशिष्ठ अवॉर्ड से पहले ही सम्मानित किया जा चुका है।

उल्लेखनीय है सुदंर गुर्जर ने पैरालिंपिक खेलों की जेवेलियन थ्रो स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इन खेलों में सुंदर सिंह गुर्जर के कोच महावीर सैनी ही थे।

द्रोणाचार्य पुरस्कार

  • द्रोणाचार्य पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1985 में की गई थी। यह पुरस्कार गुरु द्रोण के नाम पर रखा गया है।
  • द्रोणाचार्य पुरस्कार युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाने वाला एक खेल कोचिंग पुरस्कार है।
  • यह सम्मान हर साल ऐसे जानेमाने कोचों (प्रशिक्षकों) को दिया जाता है, जिन्होंने सफलतापूर्वक खिलाडिय़ों या टीमों को प्रशिक्षित किया, जिसकी वजह से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में बेहतरीन सफलता हासिल की है।

Leave a Comment

x