WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोमेश्वर नारायण शर्मा को मिला भारत भूषण सम्मान

सोमेश्वर नारायण शर्मा को मिला भारत भूषण सम्मान: जयपुर (गुलाबीनगरी) के सिंगर सोमेश्वर नारायण शर्मा को भारत भूषण 2023 सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें राजस्थान के कलाकारों को मंच प्रदान करने में अहम योगदान के लिए दिया गया।

मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से आयोजित भारत भूषण सम्मान समारोह में यह सम्मान दिया गया।

डिग्गी पैलेस में ‘द विंटर फ्ली’ कार्यक्रम 23 से

  • जयपुर शहर के डिग्गी पैलेस में 23 दिसंबर से दो दिवसीय ‘द विंटर फ्ली’ कार्यक्रम शुरू होगा। इसमें 100 से अधिक कलाकार ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश देंगे।
  • कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के शिल्प कौशल स्थानीय प्रतिभा और राजस्थानी संस्कृति को सेलिब्रेट करना है। आयोजक हिडन ट्रेजर्स की ऋचा सिंह और सलोनी भंडारी ने बताया कि महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के साथ विभिन्न देशों से आने वाली कलाकारों की टीम परफॉर्म करेगी। साथ ही लिसा मिश्रा की भी प्रस्तुति होगी।
  • कार्यक्रम में लोग कम्युनिटी सपोर्ट और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के उद्देश्य से उपहार डोनेट कर सकते हैं। जिसे कैंसर अस्पताल व गैर सरकारी संगठनों में जरूरतमंद बच्चों को वितरित किया जाएगा।
  • कार्यक्रम में ब्राजील की आर्ट कंपनी ग्रैंड बैलोन के बैनर तले दुनिया के प्रसिद्ध बैले ‘द नटक्रैकर’ का आयोजन होगा।

एशियन बैडमिंटन में जयपुर की हिमानी ने जीते दो रजत

  • वियतनाम के दनांग में आयोजित एशिया सीनियर ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जयपुर की हिमानी पूनिया ने दो रजत जीत देश का नाम रोशन किया।
  • हिमानी ने महिला एकल 40+ और महिला युगल 40+ श्रेणियों में यह उपलब्धि हासिल की।
  • इस उपलब्धि पर हिमानी ने कहा कि अपने देश के लिए पदक जीतकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। इसके लिए मैं अपने कोच, परिवार और शुभचिंतकों की बेहद आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर सदैव अपना विश्वास बनाए रखा। हिमानी ने कहा कि मेरा प्रयास आगे भी इसी तरह की उपलब्धि हासिल करने का रहेगा।

16वीं कामागाता कप कराटे चैंपियनशिप जूही को दोहरे स्वर्ण

  • दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई 16वीं कामागाता कप कराटे चैंपियनशिप जिसमें जयपुर जूही प्रजापति ने डबल स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है।
  • इस चैंपियनशिप में 10 राज्यों से लगभग 700 सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसमें जूही ने अपने 10 और 11 के आयु वर्ग में काता में सभी राज्यों के खिलाड़ियों को हरा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया वही कुमेते में भीअपने आयु वर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!