19 December 2023 Rajasthan Current Affairs Hindi
19 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (19 दिसंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 19 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs December 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स दिसंबर 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न दिसंबर 2023
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 19 दिसंबर 2023
Q1. राज्य में पेपर लीक की जांच एवं रोकथाम हेतु किसके नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है?
(a) उमेश मिश्रा
(b) शंकर दत्त शर्मा
(c) वी.के. सिंह
(d) कालूराम रावत
Answer: C
- राजस्थान में पेपर लीक मामलों की जांच के लिए वी.के. सिंह के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया है। इस जांच टीम में एक एडीजी समेत कुल 50 सदस्य होंगे।
- राजस्थान के नए मुख्यमंत्री- भजनलाल शर्मा
Q2. विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के फाइनल में उपविजेता कौन रहा है?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
Answer: B
- विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2023 का फाइनल मुकाबला हरियाणा और राजस्थान के बीच खेला गया। फाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने राजस्थान को 30 रन से हराया।
- हरियाणा ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट जीता है।
Q3. लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) मार्क 1A तेजस लड़ाकू एयरक्राफ्ट को किस एयरबेस पर तैनात किया जाएगा?
(a) नाल एयरबेस, बीकानेर
(b) महाराणा प्रताप एयरबेस, उदयपुर
(c) सूरतगढ़ एयरबेस, श्रीगंगानगर
(d) किशनगढ़ एयरबेस, किशनगढ़
Answer: A
- भारतीय वायुसेना तेजस के एडवांस वर्जन LCA मार्क 1A फाइटर एयरक्राफ्ट स्क्वाड्रन को राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित नाल एयरबेस में तैनात किया जाएगा।
Q4. भारतीय दलित साहित्य अकादमी के द्वारा डॉ. अंबेडकर साहित्यश्री नेशनल अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ. मीना कुमारी जांगिड़
(b) डॉ. दिलीप कटारिया
(c) डॉ. मधुकर गुप्ता
(d) डॉ. मोहनलाल सोनल ‘मनहंस’
Answer: D
- डॉ. मोहनलाल सोनल ‘मनहंस’ की पुस्तक- ‘रोशनी के मायने’
- भारतीय दलित साहित्य अकादमी स्थापना-1984
Q5. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के 2022-23 आंकड़ों के अनुसार निमोनिया के कारण मृत्यु में राजस्थान का कौन-सा स्थान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Answer:
- निमोनिया से 1 माह से 5 वर्ष तक की उम्र की मौत के मामले में पहले नंबर पर पश्चिम बंगाल (1806) व राजस्थान (1522) दूसरे नंबर पर है । एक साल के दौरान पश्चिम बंगाल और राजस्थान में निमोनिया के कारण सर्वाधिक बच्चों की मौत हुई हैं।
Q6. हाल ही में जारी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में बच्चियों के साथ यौन शोषण मामलों में कौन सा शहर शीर्ष स्थान पर है?
(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) पटना
(d) लखनऊ
Answer: B
Q7. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का OSD किसे नियुक्त किया गया है?
(a) श्रीमती आनंदी
(b) डॉ. सौम्या झा
(c) योगेश कुमार श्रीवास्तव
(d) श्री टी. रविकांत
Answer: C
- RAS अधिकारी योगेश श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का ऑफिसर्स ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) बनाया गया है। इससे पहले वह राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के उप सचिव रहे हैं।