6 December 2023 Rajasthan Current Affairs Hindi
6 December 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (6 दिसंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 6 दिसंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs December 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स दिसंबर 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न दिसंबर 2023
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 6 दिसंबर 2023
Q1. उदयपुर जिले की किस शख्सियत को मुंबई में दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया है?
(a) रामबाबू
(b) रमेश अवस्थी
(c) रोहित कोठारी
(d) अनिल भोजक
Answer: C
- उदयपुर के रोहित कोठारी को दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। रोहित कोठरी को यूवा इंटरप्रेन्योर एवं एंटरटेनमेंट मीडिया जर्नलिस्ट के रूप में यह अवार्ड मिला।
ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ दिसंबर 2023
Q2. 1 से 3 दिसंबर तक देहरादून में संपन्न राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राज्य के कितने खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीते हैं?
(a) 4
(b) 3
(c) 6
(d) 9
Answer: B
Q3. शिलांग (मेघालय) में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में किसने स्वर्ण पदक जीत कर राजस्थान का नाम गौरवान्वित किया है?
(a) लक्ष्य चाहर
(b) विकास मीणा
(c) अभिनव चौधरी
(d) अरुंधती चौधरी
Answer: A
- शिलॉन्ग मेघालय में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में सर्विसेज कंट्रोल बोर्ड से प्रतिनिधित्व करते हुए लक्ष्य चाहर ने स्वर्ण पदक जीतकर राजस्थान का नाम गौरवान्वित किया।
- लक्ष्य चाहर ने 80 किलो भार वर्ग में पदक जीता है।
Q4. हाल ही में मिस्टर राजस्थान-2023 खिताब किसने जीता है?
(a) तरुशी राय
(b) प्रिया सिंह
(c) वैष्णवी शर्मा
(d) अंश वालिया
Answer: D
Q5. हाल ही में चंद्रभागा पशु मेले का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) नागौर
(b) झालावाड़
(c) जैसलमेर
(d) जयपुर
Answer: B
- झालावाड़ से लगभग छह किलोमीटर की दूरी पर झालारपाटन में यह मेला कार्तिक के महीने में आयोजित किया जाता है।
Q6. राजस्थान का पहला आयोडाइज नमक प्लांट कहां स्थापित किया गया है?
(a) नाथद्वारा, राजसमंद
(b) ओसियां, जोधपुर
(c) नावां, कुचामन
(d) सांभर, जयपुर
Answer: C
- 1985 में राजस्थान का पहला आयोडाइज नमक प्लांट नावां, कुचामन में स्थापित किया गया है।
- राजस्थान की पहली रेलवे प्रशिक्षण ट्रैक- नावां
- राजस्थान की पहली नमक मंडी- नावां
Q7. 13वें चंडीगढ़ शिल्प मेले में लाइफटाइम अचीवमेंट लोक कला साधक सम्मान किसे दिया गया है?
(a) पंडित वासुदेव भट्ट
(b) प्रशांत अग्रवाल
(c) विजय वर्मा
(d) गायत्री देवी यादव
Answer: A
चंडीगढ़ में आयोजित 13वें चंडीगढ़ शिल्प मेले में जयपुर तमाशा के कलाकार पंडित वासुदेव भट्ट को लाइफटाइम अचीवमेंट लोक कला साधक सम्मान से सम्मानित किया गया है।