[A] बूंदी
[B] चाकसू
[C] दौसा
[D] बस्सी, जयपुर
Answer: A
राजस्थान में सब्जी उत्कृष्टता केंद्र बूंदी में स्थापित किया गया है। इस उत्कृष्टकेंद्र में सब्जियों की हाई ब्रीड सीड तैयार होगी।
इस उत्कृष्टता केंद्र का उद्देश्य सब्जी उत्पादन बढ़ाने और उचित मूल्य सुनिश्चित करने के अलावा किसानों को उन्नत सब्जियों की किस्मों के पौधे उपलब्ध कराना है।
सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में ग्रीन हाउस, सेडनेट हाउस, बूंद-बूंद सिंचाई, फव्वारा सिंचाई संयंत्र लगाए गए हैं।
उत्कृष्टकेंद्र में हाइड्रोफोनिक्स (पानी में खेती), एक्वा (सब्जियों और मछलियों की एक साथ खेती), पॉलीहाउस और शेड नेट हाउस जैसी तकनीकें विकसित की गई हैं।
यह भी जरूर पढ़ें:
राजस्थान में जेट्रोफा आधारित बायो-डीज़ल पायलट प्लांट अवस्थित है