राजस्थान के किस पैलेस में ‘स्कल्पचर पार्क’ स्थित है?

[A] गोरबंध पैलेस

[B] माधवेंद्र पैलेस

[C] सरिस्का पैलेस

[D] उमेद भवन

Answer: B

‘स्कल्पचर पार्क’ नाहरगढ़ किले के माधवेंद्र पैलेस में स्थित है।

नाहरगढ़ किले के माधवेंद्र पैलेस में राजस्थान गवर्नमेंट और नई दिल्ली स्थित साथ साथ आर्ट के सहयोग से देश का पहला स्कल्प्चर पार्क शुरु किया गया है।

भारत में बढ़ते कंटेम्परेरी आर्ट को प्लेटफॉर्म देने के साथ यहां की सभ्यता और इतिहास को साथ लेकर चलने के उद्देश्य से स्कलप्चर पार्क की शुरुआत हुई है।

स्कलप्चर पार्क में राजस्थानी रंगों के साथ प्रकृति के खूबसूरत दृश्य यानी नदी की बहती धारा को पत्थरों के जरिए दिखाया है।

Leave a Comment

x