24 November 2023 Rajasthan Current Affairs Hindi
24 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (24 नवंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 24 नवंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs November 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न नवंबर 2023
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 24 नवंबर 2023
Q1. उदयपुर में आयोजित तीसरी नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी T-20 क्रिकेट चैंपियनशिप किस टीम ने जीती है?
(a) मुंबई
(b) जम्मू
(c) जयपुर
(d) गुजरात
Answer: B
- यह चैंपियनशिप नारायण सेवा संस्थान, राजस्थान रॉयल्स और डीसीसीआई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई।
- फाइनल मैच जम्मू और मुंबई टीम के बीच खेला गया।
- विजेता टीम को 5 लाख रुपए तथा उपविजेता टीम को 3 लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया।
Q2. वर्ष-2023 का नौशाद सम्मान किसे दिया जाएगा?
(a) मामे खान
(b) ईला अरुण
(c) अनवर खान
(d) इमरान खान
Answer: D
- इमरान खान सीकर के रहने वाले हैं ये एक सितार वादक है।
Q3. हाल ही में जम्मू में आयोजित राष्ट्रीय जूडो स्पर्धा में उदयपुर के सतीश डांगी ने कौन-सा पदक जीता है?
(a) रजत पदक
(b) कांस्य पदक
(c) स्वर्ण पदक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: C
Q4. कारगिल युद्ध के रजत जयंती वर्ष में प्रवेश के मौके पर भारतीय सेना की ओर से किस अभियान के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी तक 9500 किमी का हवाई सफर किया जा रहा है?
(a) नेटेक्स K2K
(b) साइक्लोन-1
(c) सुदर्शन शक्ति-2023
(d) त्रिशक्ति बहुआयामी साहसिक अभियान
Answer: A
Q5. बंगाल के वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन के 7वें संस्करण में किसे सम्मानित किया गया है?
(a) कलराज मिश्र
(b) अच्युता सामंत
(c) डॉ. मधुकर गुप्ता
(d) विष्णु मित्तल
Answer: B
- बंगाल के वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन में प्रोफेसर अच्युता सामंत को शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
Q6. 22 नवंबर से 6 दिसंबर 2023 तक पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला संयुक्त सैन्य अभ्यास ऑस्ट्राहिंद-23 की शुरुआत कहां से हुई थी?
(a) महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर
(b) पोखरण फायरिंग रेंज, जैसलमेर
(c) किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: A
- पहला द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास ‘ऑस्ट्राहिंद-22’ महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर में 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक हुआ था।
Q7. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में नए साल में थार महोत्सव का आयोजन कब किया जाएगा?
(a) 1 से 5 जनवरी
(b) 5 से 7 जनवरी
(c) 22 से 24 जनवरी
(d) 11 से 13 जनवरी
Answer: C