22 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ Hindi
Rajasthan Current Affairs MCQ 22 November 2023 : (22 नवंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 22 नवंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs November 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न नवंबर 2023
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 22 नवंबर 2023
Q1. राजस्थान की तीसरी सबसे बड़ी बर्ड सेंचुरी कहां विकसित की जा रही है?
(a) ताल छापर अभ्यारण, चूरू
(b) नेवटा बांध, जयपुर
(c) कैलादेवी अभ्यारण, भरतपुर
(d) बड़ी तालाब, उदयपुर
Answer: B
राजस्थान में बर्ड सेंचुरी (पक्षी अभ्यारण)
- कैलादेवी अभ्यारण
- ताल छापर अभ्यारण
ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स नवंबर 2023
Q2. विश्व की सबसे बड़ी घंटी बनाने वाले डिजाइनर कौन थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
(a) देवेंद्र आर्य
(b) भंवर लाल शर्मा
(c) गुरमीत सिंह
(d) पवन व्यास
Answer: A
- चंबल रिवर फ्रंट में विश्व की सबसे बड़ी घंटी के सांचे को खोलते समय बेल्ट फिसलने से उसके नीचे दबने से प्रोजेक्ट डिजाइनर इंजीनियर देवेन्द्र आर्य व उनके सहायक की मौत हो गई है।
- विश्व की सबसे बड़ी घंटी को इंजीनियर देवेन्द्र आर्य ने ही बनाया है।
Q3. डिजिटल बाल मेला और यूनिसेफ के तत्वाधान में जयपुर के जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में बाल मेले का आयोजन कब किया गया है?
(a) 10 नवंबर 2023
(b) 13 नवंबर, 2023
(c) 20 नवंबर, 2023
(d) 15 नवंबर, 2023
Answer: C
Q4. नई दिल्ली में 42वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में राजस्थान मंडप का शुभारंभ किसने किया है?
(a) उषा शर्मा
(b) वीनू गुप्ता
(c) शकुंतला रावत
(d) कलराज मिश्र
Answer: B
- नई दिल्ली में 42वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में राजस्थान मंडप का शुभारंभ उद्योग और वाणिज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने किया।
- इस बार राजस्थान पर्यटन विकास निगम के माध्यम से राजस्थानी व्यंजनों की व्यवस्था की गई है।
Q5. चूरू में हुई राजस्थान राज्य टीम प्रतियोगिता में जयपुर के वंश पारीक और अनिल शर्मा ने सीनियर वर्ग में कौन-सा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण पदक
(b) कांस्य पदक
(c) रजत पदक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: A
- चूरू में हुई राजस्थान राज्य टीम प्रतियोगिता में जयपुर के वंश पारीक और अनिल शर्मा ने वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक पदक जीता है।
Q6. इंदौर में बनने वाले इस्कॉन मंदिर में कहाँ के पत्थर का इस्तेमाल किया जाएगा?
(a) मकराना, नागौर
(b) किशनगढ़, अजमेर
(c) नाथद्वारा, राजसमंद
(d) बंसी पहाड़पुर, भरतपुर
Answer: D
- बंसी पहाड़, भरतपुर से लाल पत्थर का उत्पादन किया जाता है, इनका उपयोग अयोध्या में राम मंदिर बनाने तथा इंदौर में इस्कॉन मंदिर बनाने में किया जा रहा है।
- राज्य में सर्वप्रथम 5G सेवा शुरुआत- नाथद्वारा, राजसमंद
Q7. विशाखापट्टनम में आयोजित SBI इंटर सर्कल वालीबॉल चैंपियनशिप में जयपुर SBI ने कौन सा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण पदक
(b) कांस्य पदक
(c) रजत पदक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer: B