WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अंश वालिया ने जीता ‘मिस्टर राजस्थान 2023’ का खिताब

19 नवंबर, 2023 को राजस्थान के फर्स्ट एंड बिगेस्ट मेल पेजेंट “मिस्टर राजस्थान 2023 सीजन 2” के भव्य ग्रैंड फिनाले का आयोजन हुआ।

अंश वालिया ने जीता 'मिस्टर राजस्थान 2023' का खिताब-https://myrpsc.in

जयपुर के अंश वालिया ने ‘मिस्टर राजस्थान 2023’ का टाइटल अपने नाम किया।

इन्फिनिटी टेकओवर्स की ओर से ‘रॉयल बैटल ऑफ राजस्थान’ थीम पर आयोजित किए जा रहे राजस्थान के पहले मेल कैटेगरी के पेजेंट ‘मिस्टर राजस्थान 2023’ सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले जयपुर में अजमेर रोड स्थित ट्रेड फेयर रिसोर्ट में हुआ।

  • अलग-अलग राउंड्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए जयपुर के अंश वालिया ने मिस्टर राजस्थान 2023 का खिताब जीता।
  • जयपुर के ही अभिषेक चौधरी फर्स्ट रनरअप और जोधपुर के सूर्य प्रताप सिंह राठौड़ सेकेंड रनरअप रहे।
  • इस मेल पेजेंट को आयोजित करवाने का उद्देश्य राजस्थान के रिच हेरिटेज कल्चर और टूरिज्म को प्रमोट करना है।
  • इस ग्रैंड फिनाले के दौरान मिस्टर राजस्थान 2022 सूर्या राज सिंह, एलीट मिस राजस्थान 2023 पीहू चौधरी, फैशन स्टाइलिस्ट अमिता मकाना और फिटनेस मॉडल रोहित सैन जूरी मेंबर्स के रूप में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!