17 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 17 नवंबर 2023

17 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 17 नवंबर 2023-https://myrpsc.in

17 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (17 नवंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 17 नवंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs November 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न नवंबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 17 नवंबर 2023

Q1. विधानसभा चुनावों के दौरान अवैध शराब की तस्करी व मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए कौन से ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं?

(a) ऑपरेशन नकासी

(b) ऑपरेशन जैकपॉट

(c) ऑपरेशन मदिराधर

(d) a और b दोनों

Answer: D

ऑपरेशन मदिराधर– अवैध शराब और मादक पदार्थों के गलत उपयोग को रोकने के लिए ऑपरेशन मदिराधर चलाया जा रहा है।

राजस्थान में पहली बार 8 विधानसभा चुनाव बूथ पर महिलाओं द्वारा बूथ संचालन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स नवंबर 2023

Q2. गोवा में संपन्न 37वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान ने कुल कितने पदक जीते हैं?

(a) 66

(b) 44

(c) 33

(d) 55

Answer: A

  • गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान ने कुल 66 पदक जीते हैं। जिसमें 14 स्वर्ण पदक, 18 रजत तथा 34 कांस्य पदक शामिल है।
  • 37वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान के 480 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
  • राजस्थान 14 स्वर्ण सहित कुल 66 पदकों के साथ 13वें स्थान पर रहा।

Q3. राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो -2024 का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) जयपुर

(b) जोधपुर

(c) भीलवाड़ा

(d) अजमेर

Answer: B

Q4. आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के लिए किस स्टेट इलेक्शन आइकन बनाया गया है?

(a) दिव्यांश पवार 

(b) अवनी लेखरा

(c) दिव्याकृति सिंह

(d) देवेन्द्र झाझड़िया

Answer: C

  • घुड़सवारी में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जयपुर निवासी 24 वर्षीय दिव्यकृति सिंह को ‘स्टेट इलेक्शन आइकन’ नियुक्त किया गया है। 
  • दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस एंड मैरी कॉलेज से मनोविज्ञान में स्नातक दिव्यकृति ने हाल ही में चीन में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में घुड़सवारी (ड्रेसेज) स्पर्धा के टीम इवेंट में भारत के लिये स्वर्ण पदक जीता था।

Q5. भारतीय सेनाओं की ओर से ‘त्रिशक्ति प्रहार’ युद्धाभ्यास कहाँ आयोजित किया जा रहा है?

(a) पोकरण, जैसलमेर

(b) तिलवाड़ा, बांसवाड़ा

(c) बेणेश्वर, डूंगरपुर

(d) महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर

Answer: A

Q6. राज्य में 5 करोड़ की लागत से EV का पहला ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ कहाँ बनाया जा रहा है?

(a) इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकानेर

(b) राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, जयपुर

(c) राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज, अजमेर

(d) माणिक्यलाल वर्मा इंजीनियरिंग कॉलेज, भीलवाड़ा

Answer: B

  • राज्य में 5 करोड़ की लागत से EV का पहला ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, जयपुर में बनाया जा रहा है।
  • यह प्रदेश का सरकारी स्तर पर ईवी का पहला प्रशिक्षण केन्द्र है।
  • इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा व डिग्रीधारी स्टूडेंट्स को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने के बाद रोजगार मिलना आसान है।

Q7. हाल ही में दुबई में हुई साउथ एशियन चैंपियन मैं जयपुर के रिषभ जैन ने किस खेल में स्वर्ण पदक जीता है?

(a) फुटबॉल

(b) तैराक

(c) बैडमिंटन

(d) तीरंदाजी

Answer: C

  • जयपुर के ऋषभ जैन ने 4 से 7 नवंबर तक दुबई में हुई साउथ एशियन चैंपियनशिप में बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता है।
  • ऋषभ जैन ने फाइनल में नाइजीरियन खिलाड़ी को तीन सेट के मुकाबले में शिकस्त दी है।

1 thought on “17 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 17 नवंबर 2023”

  1. Sir aap new rajasthan gk ke liye daily 5 questions jarur laye thory ke sath agr 5 possible nhi to 2-3 to jarur laye aap se request hai plzzzzzzz

    Reply

Leave a Comment

x