9 November 2023 Rajasthan Current Affairs Hindi
9 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (9 नवंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 9 नवंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs November 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न नवंबर 2023
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 9 नवंबर 2023
Q1. राज्य की किस शिक्षिका द्वारा की गई एक छोटी सी पहल विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच का संचरण कर रही है?
(a) सुनीता गुलाटी
(b) आशा सुमन
(c) बबीता वर्मा
(d) डॉ. शीला आशोपा
Answer: C
Q2. तीन दिवसीय इंडो-कोरियन अंतरराष्ट्रीय कला शिविर कहाँ आयोजित किया गया है?
(a) बूंदी
(b) उदयपुर
(c) बीकानेर
(d) जयपुर
Answer: A
- तीन दिवसीय इंडो-कोरियन अंतरराष्ट्रीय कला शिविर बूंदीमें आयोजित किया गया है। जिसमें विभिन्न साइट सीन्स पर संभागी कलाकारों द्वारा उत्कृष्ट कलाकृतियों का सृजन किया गया।
- बूंदी को छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है।
Q3. चौथे नेशनल पैरा राइफल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक हासिल किया है?
(a) निमिषा सुरेश
(b) रवि ओझा
(c) सुंदर सिंह गुर्जर
(d) कृष्णा नागर
Answer: B
Q4. राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा किस मिशन के तहत खाली कालांश में विद्यार्थियों को वीडियो के जरिए सिलेबस पूरा करवाया जाएगा?
(a) मिशन बोल्ड
(b) मिशन शक्ति
(c) मिशन चक्रव्यूह
(d) मिशन स्टार्ट
Answer: D
Q5. ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023-24 में किस विश्वविद्यालय की महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(b) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर
(d) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
Answer: C
Q6. मुख्यमंत्री ने राजस्थान में मनोवैज्ञानिक परामर्श केंद्र कहां स्थापित किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है?
(a) कोटा
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: D
Q7. 37वें नेशनल गेम्स में तीरंदाजी में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) प्रिया गुर्जर
(b) कृति स्वामी
(c) रजत चौहान
(d) मोनिका चौधरी
Answer: B