4 November 2023 Rajasthan Current Affairs Hindi
4 November 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (4 नवंबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 4 नवंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs November 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न नवंबर 2023
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 4 नवंबर 2023
Q1. राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा किस योजना के अन्तर्गत अथर्ववेद व सामवेद की सम्पूर्ण संहिता ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग का लोकार्पण किया गया है?
(a) संस्कृत कल्याण कोष
(b) वेद संरक्षण योजना
(c) वेदाश्रम योजना
(d) पांडुलिपि संरक्षण योजना
Answer: B
- राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा वेद संरक्षण योजना के अन्तर्गत अथर्ववेद व सामवेद की सम्पूर्ण संहिता ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग का लोकार्पण किया गया है।
- इसका उद्देश्य वेदों में निहित लोक कल्याण की भावना को जन-जन तक पहुंचाना तथा वेदों के पाठ करने की लुप्त हो रही परंपरा को संरक्षित करना है।
Q2. 37वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य की किस खिलाड़ी ने महिलाओं की हैमर थ्रो स्पर्धा का रजत पदक हासिल किया है?
(a) सोनिया शर्मा
(b) आत्मिका गुप्ता
(c) मंजूबाला
(d) अदिति
Answer: C
Q3. प्रदूषण कम करने, वनों को बचाने व बीमारियों से बचने के लिए किस विश्वविद्यालय ने उदयराज चूल्हा बनाया है?
(a) श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर
(b) काजरी, जोधपुर
(c) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
(d) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
Answer: D
प्रदूषण कम करने, वनों को बचाने व बीमारियों से बचने के लिए महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने उदयराज चूल्हा बनाया है।
उदयराज चूल्हा की विशेषता
- इस चूल्हे की खास बात ये है कि यह पर्यावरण को दूषित नहीं करता। क्योंकि इस चूल्हे में लकड़ी पूरी तरह जलती है।
- इस चूल्हे के दोनों छेदों पर रखे बर्तनों में एक साथ भोजन पकाया जा सकता है।
- यह पक्का चूल्हा, गांव में उपलब्ध ईंटों व सीमेंट को प्रयोग कर किसी भी प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति द्वारा बनाया जा सकता है।
- इसका जीवनकाल कम से कम पांच वर्ष आंका गया है।
Q4. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत राज्य में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता और स्कूलों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ाने हेतु किस संस्था का गठन किया जाएगा?
(a) स्टेट स्कूल स्टैंडर्ड अथॉरिटी
(b) स्टेट एजुकेशन स्टैंडर्ड अथॉरिटी
(c) स्टेट स्कूल कॉपीटिशन अथॉरिटी
(d) स्टेट स्कूल अथॉरिटी
Answer: A
Q5. राजस्थान का सबसे बड़ा कल्चरल फेस्टिवल ‘मोमासर उत्सव‘ कहाँ आयोजित किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) बीकानेर
(c) जोधपुर
(d) जैसलमेर
Answer: B
- राजस्थान का सबसे बड़ा कल्चरल फेस्टिवल ‘मोमासर उत्सव‘ के 11वें संस्करण का आयोजन 3 से 5 नवंबर 2023 तक बीकानेर में किया जा रहा है।
- ‘मोमासर उत्सव’ में इस बार 50 प्रतिशत महिला कलाकार और दस्तकार अपनी प्रस्तुतियों और कलाओं से आयोजन को गुलज़ार कर रही हैं।
Q6. हाल ही में राजस्थान से किसे भारत की 100 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल किया गया है?
(a) रूमा देवी
(b) प्रीती वाधवा
(c) श्वेता मेहता मोदी
(d) नीरू यादव
Answer: C
Q7. 2 नवम्बर, 2023 को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की ओर से जारी डाटा के अनुसार राज्य के किस जिले की वायु सबसे प्रदूषित है?
(a) हनुमानगढ़
(b) पाली
(c) भिवाड़ी
(d) जयपुर
Answer: A
- 2 नवम्बर, 2023 को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की ओर से जारी डाटा के अनुसार फतेहाबाद (423), ग्रेटर नोएडा (402), हनुमानगढ़ (438), हिसार (414) और जींद (413) में प्रदूषण का स्तर आपात स्थिति पर पहुंच गया है।