26 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 26 अक्टूबर 2023

26 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 26 अक्टूबर 2023-https://myrpsc.in

26 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

26 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (26 अक्टूबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 26 अक्टूबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स 2023 प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs October 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अक्टूबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 26 अक्टूबर 2023

Q1. हांगझाऊ चीन में आयोजित ‘एशियन पैरा गेम्स-2023’ में अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्द्धा में कौन-सा पदक जीता है?

(a) स्वर्ण

(b) कांस्य

(c) रजत

(d) उपयुक्त मे से कोई नही

Answer: A

  • हांगझाऊ चीन में आयोजित ‘एशियन पैरा गेम्स -2023’ में जयपुर की अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफ़ल स्टैंडिंग एस1 स्पर्धा में जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम लिया है। वह 249.6 अंक के साथ टॉप पर रहीं।
  • अवनि लेखरा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की ब्रांड एंबेस्डर है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ सितम्बर 2023

Q2. राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल (रिफ) 2023 का आयोजन कब होगा?

(a) 26 से 30 नवम्बर, 2023 तक

(b) 26 से 30 अक्टूबर, 2023 तक

(c) 01 से 05 नवम्बर, 2023 तक

(d) 01 से 05 दिसंबर, 2023 तक

Answer: B

  • राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल (रिफ) का आयोजन 26 से 30 अक्टूबर तक मेहरानगढ़ दुर्ग जोधपुर में किया जाएगा।
  • यह रिफ का 16वाँ संस्करण है।
  • इस बार फोक फेस्टिवल में ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, केबो वर्डे, इटली, एस्टोनिया व दो टापुओं के कलाकार भी शामिल होंगे।

Q3. अजंता और एलोरा की गुफाओं से भी प्राचीन 8 हजार साल पुराने शैल चित्र कहाँ मिले हैं?

(a) आहड़, उदयपुर

(b) सुनारी, नीमकाथाना

(c) भीम भड़क, जोधपुर

(d) बैराठ, जयपुर

Answer: C

  • अजंता और एलोरा की गुफाओं से भी प्राचीन 8 हजार साल पुराने शैल चित्र भीम भड़क, जोधपुर में मिले हैं।
  • भीम भड़क गुफा कायलाना झील के ऊपर की पहाडियों पर स्थित हैं। भीम भड़क गुफा में 3200 किलो का एक विशाल शिवलिंग है।

Q4. हाल ही में किसने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुश के शिखर पर पहुँचकर तिरंगा फहराया है?

(a) भाविक सनाढ्य

(b) पार्थ सोमानी

(c) निवेदिता चौधरी

(d) वीरेंद्र सिसोदिया

Answer: D

  • 13 अक्टूबर, 2023 को वीरेंद्र सिसोदिया ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुश के शिखर पर पहुँचकर तिरंगा फहराया है।
  • वीरेंद्र सिसोदिया मूलत: जोधपुर से हैं।

निवेदिता चौधरी: भारतीय वायु सेना की पहली महिला अधिकारी हैं। जिसने माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया है। निवेदिता चौधरी झुंझुनूं, राजस्थान की रहने वाली हैं।

Q5. हाल ही में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नवाचार के रूप में कौन-से नए ऐप को वर्चुअली लॉन्च किया हैं?

(a)  सुविधा ऐप

(b) सहज भीलवाड़ा

(c) सक्षम-ECI

(d) सी-विजिल ऐप

Answer: B

  • राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने भीलवाड़ा ज़िला निर्वाचन अधिकारी के नवाचार के रूप में विकसित किये गए ‘सहज भीलवाड़ा’ ऐप को वर्चुअली लॉन्च किया गया।
  • सहज भीलवाड़ा ऐप के माध्यम से 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाने के साथ मतदान प्रक्रिया के पर्यवेक्षण को सुगम बनाया जाएगा।

Q6. कौशल विकास और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु ‘स्किल्स ऑन व्हील्स’ पहल सबसे पहले किस राज्य में शुरू हुई है?

(a) राजस्थान

(b) महाराष्ट्र

(c) उत्तरप्रदेश

(d) गुजरात

Answer: A

  • केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) और इंडसइंड बैंक के साथ ‘स्किल्स ऑन व्हील्स’ पहल शुरू की है।
  • ‘स्किल्स ऑन व्हील्स’ पहल के तहत युवाओं को प्रासंगिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके ग्रामीण परिवारों की आजीविका में सुधार लाने के उद्देश्य से पांच वर्षों की अवधि में 60,000 युवाओं को सशक्त बनाया जाएगा।
  • राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की स्थापना 31 जुलाई 2008 को की गयी थी।

Q7. 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मीणा जनजाति पर डॉक्यूमेंट्री के लिए पहली बार किस राजस्थानी फिल्मकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया है?

(a) सोमेंद्र हर्ष

(b) अरविंद चौधरी

(c) सुरुचि शर्मा

(d) दिव्यकृति सिंह

Answer: C

  • दिल्ली में 17 अक्टूबर को 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जयपुर की सुरुचि शर्मा को मीणावाटी गीतों पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है।

Leave a Comment

x