25 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 25 अक्टूबर 2023

25 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 25 अक्टूबर 2023-https://myrpsc.in

25 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

25 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (25 अक्टूबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 25 अक्टूबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स 2023 प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs October 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अक्टूबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 25 अक्टूबर 2023

Q1. ग्रांड फिनाले प्रतियोगिता में राजस्थान के कैंब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल ने कौन-सा स्थान हासिल किया है?

(a) दूसरा

(b) पहला

(c) तीसरा             

(d) चौथा

Answer: B

  • ग्राण्ड फिनाले में कैम्ब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल ने जयपुर में ‘स्पोर्ट्स में नंबर वन स्कूल’ का खिताब हासिल किया है। कैम्ब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल के एथलीट्स ने 25 गोल्ड, 24 सिल्वर और 26 ब्रॉन्ज़ मैडल जीत कर पहला स्थान हासिल किया है।

Q2. जालोर एवं सांचौर जिला प्रशासन द्वारा मतदान को बढ़ाने के लिए कौन-सा अभियान चलाया जा रहा हैं?

(a) बाल सभा अभियान

(b) मतदान आपके द्वार

(c) बाल हठ अभियान

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: C

  • जालोर एवं सांचौर जिला प्रशासन द्वारा मतदान को बढ़ाने के लिए बाल हठ अभियान चलाया जा रहा हैं।
  • बाल हठ अभियान के तहत विद्यार्थी अपने मम्मी-पापा को लोकतंत्र के महापर्व 25 नवंबर, 2023 को विधानसभा के लिए मतदान में सहभागिता निभाने का वचन लेते हुए मतदान दिवस को अपने परिवार एवं आस-पास के सभी वोट देने वाले चाचा-चाची, ताऊ-ताई, बुआ, भाई, बहिन, भाभी को साथ लेकर मतदान करने का वचन देकर इस हठ को मानने का आग्रह करेंगे।

स्वीप कार्यक्रम:

  • शुरुआत: 2009
  • भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ सितम्बर 2023

Q3. गुजरात के शक्कर बाग जू से बब्बर शेर-शेरनी का जोड़ा राज्य के किस जैविक उद्यान में लाया गया है?

(a) नाहरगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर

(b) माचिया सफारी जैविक उद्यान, जोधपुर

(c) सज्जन गढ़ जैविक उद्यान, उदयपुर

(d) अभेड़ा जैविक उद्यान, कोटा

Answer: A

Q4. हाल ही में राजस्थान की किस बेटी ने कौन बनेगा करोड़पति शो में भाग लिया है?

(a) नीरू यादव

(b) कोसल्या चौधरी

(c) शिक्षा जैन

(d) तेजकंवर राठौड़

Answer: D

Q5. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की महिला बाइक टीम यशस्विनी को किसके द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया है?

(a) ऊषा शर्मा

(b) अशोक गहलोत

(c) कलराज मिश्र

(d) द्रौपदी मुर्मू

Answer: C

Leave a Comment

x