WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान में पंसारी की हवेली कहाँ स्थित है?

(a) फतेहगढ़ (जैसलमेर)

(b) डूंडलोद (झुंझुनूं)

(c) श्रीमाधोपुर (नीमकाथाना)

(d) फतेहपुर (सीकर)

Answer: C

राजस्थान में पंसारी की हवेली श्रीमाधोपुर (नीमकाथाना) में स्थित है।

राजस्थान का शेखावाटी क्षेत्र मुख्यत: अपनी हवेलियों, छतरियों एवं बावडियों के लिए विश्व में प्रसिद्ध है।

पंसारी की हवेली दो मंजिला है जिसकी बाहरी दीवारों पर सुन्दर भित्तिचित्र बने हुए हैं। उपरी मंजिल पर ग्यारह अर्ध चंद्राकार झरोखे बने हुए हैं।

झरोखे के ऊपर पत्थर की बारीक जालियों के रोशनदान बने हुए प्रतीत होते हैं जिनमे रंग बिरंगे काँच लगे हुए हैं।

NOTE: पहले श्रीमाधोपुर सीकर जिले में आता था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!