14 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 14 अक्टूबर 2023

14 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 14 अक्टूबर 2023-https://myrpsc.in

14 October 2023 Rajasthan Current MCQ

14 October 2023 Rajasthan Current MCQ: (14 अक्टूबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 14 अक्टूबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs October 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अक्टूबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 14 अक्टूबर 2023

Q1. राजस्थान कैडर के किस IPS को CBI के विशेष निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है?

(a) नीना सिंह

(b) धर्मचंद जैन

(c) उमेश मिश्रा

(d) पंकज कुमार सिंह

Answer: B

  • राजस्थान कैडर के आईपीएस धर्मचंद जैन को अस्थाई रूप से CBI के अतिरिक्त निदेशक से विशेष निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। IPS धर्मचंद जैन मूलतः टोंक जिले के रहने वाले हैं।
  • नीना सिंह: राजस्थान की पहली महानिदेशक (डीजी)

Q2. राजस्थान राज्य वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष किसे मनोनीत किया गया है?

(a) दिनेश कस्वां

(b) विजेंद्र पूनिया

(c) रिछपाल मिर्धा

(d) रामकरण डूकिया

Answer: C

  • राजस्थान राज्य वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष रिछपाल मिर्धा को मनोनीत किया गया है। और दिनेश कस्वां को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
  • बोर्ड में 9 गैर-सरकारी सदस्य होंगे। जिनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सात सदस्य शामिल हैं। इनका मनोनयन राज्य सरकार करेगी।
  • वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड में नौ सरकारी सदस्य भी होंगे।

Q3. कोटा में विश्व प्रसिद्ध ‘राष्ट्रीय दशहरा मेला’ का शुभारंभ कब किया जाएगा?

(a) 15 अक्टूबर, 2023

(b) 24 अक्टूबर, 2023

(c) 3 नवंबर, 2023

(d) 21 अक्टूबर, 2023

Answer: A

  • कोटा में विश्व प्रसिद्ध ‘राष्ट्रीय दशहरा मेला’ 15 अक्टूबर से आरंभ होगा।

Q4. राजस्थान में पहली बार किस चिकित्सा संस्थान द्वारा रोबोटिक सर्जरी द्वारा पित्ताशय के कैंसर का उपचार किया गया है?

(a) सवाई मान सिंह अस्पताल, जयपुर

(b) AIIMS, जोधपुर

(c) डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज जोधपुर

(d) जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अजमेर

Answer: B

  • राजस्थान में पहली बार AIIMS जोधपुर के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में जालौर जिले के 61 वर्षीय व्यक्ति की पूर्ण रूप से रोबोटिक रेडिकल कोलेसिस्टेक्टोमी सर्जरी की गई।

Q5. वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव के लिए किस स्थान पर 141 करोड़ रुपए की लागत से कोच मेंटेनेंस डिपो बनाया जाएगा?

(a) किशनगढ़ रेलवे स्टेशन, अजमेर

(b) मेड़ता रेलवे स्टेशन, कुचामन

(c) भगत की कोठी रेलवे स्टेशन, जोधपुर

(d) उदयपुर रेलवे स्टेशन, उदयपुर

Answer: C

  • वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव के लिए भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के सैकेण्ड एंट्री गेट व वॉशिंग लाइन के बीच वाली जगह पर 141 करोड़ रुपए की लागत से कोच मेंटेनेंस डिपो बनाया जाएगा।
  • इस डिपो का निर्माण पूना की एचवाईटी फर्म द्वारा किया जाएगा।

Q6. BSF की 52वीं अंतर सीमांत सपोर्ट वेपन शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) वायुसेना स्टेशन जोधपुर

(b) किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(c) महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर

(d) पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

Answer: B

  • किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर में BSF की 52वीं अंतर सीमांत सपोर्ट वेपन शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
  • BSF राजस्थान फ्रंटियर के आईजी (IG):  पुनीत रस्तोगी

Leave a Comment

x