12 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 12 अक्टूबर 2023

12 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 12 अक्टूबर 2023-https://myrpsc.in

12 October 2023 Rajasthan Current MCQ

12 October 2023 Rajasthan Current MCQ: (12 अक्टूबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 12 अक्टूबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs October 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अक्टूबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 12 अक्टूबर 2023

Q1. एम्स जोधपुर का ग्रामीण रुरल सेंटर कहाँ बनाया जाएगा?

(a) नेतड़ा, जोधपुर

(b) पाल, जोधपुर

(c) नरसाणा, जालोर

(d) आंगणवा, जोधपुर

Answer: A

☛ एम्स जोधपुर का ग्रामीण रुरल सेंटर जोधपुर से 45 किमी दूर नेतड़ा गाँव में बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ सितम्बर 2023

Q2. राज्य सरकार द्वारा युवाओं के बेहतर भविष्य के निर्माण के उद्देश्य से ‘नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल एंड फैसिलिटेशन सेंटर’ का शुभारंभ कहाँ किया गया?

(a) कोलकाता

(b) नई दिल्ली

(c) जयपुर

(d) बेंगलुरु

Answer: B

☛ मुख्यमंत्री ने राज्य बजट 2022-23 में नई दिल्ली में नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल एंड फैसिलिटेशन सेंटर खोलने की घोषणा की थी।

Q3. राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन पर प्रभावी कार्यवाही हेतु किस ऐप के प्रयोग को अनुमति प्रदान की है?

(a) इन्फॉर्मर ऐप

(b) e-EPIC ऐप

(c) मुखबिर ऐप

(d) सी-विजिल ऐप

Answer: D

☛ राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन पर प्रभावी कार्यवाही हेतु सी-विजिल ऐप के प्रयोग को अनुमति प्रदान की है। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने चुनाव को पारदर्शी व विश्वसनीय बनाए रखने के लिए सी-विजिल मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।

Q4. हाल ही में भगवान श्रीकृष्ण के अंगुली पर धारण किये गोवर्धन पर्वत की गन पाउडर से निर्मित 31 फीट ऊँची प्रतिमा का निर्माण किसने किया है?

(a) राजेन्द्र प्रजापति

(b) लक्ष्मण व्यास

(c) अनूप बरतरिया

(d) पवन जांगिड़

Answer: A

☛ हाल ही में राजेन्द्र प्रजापति ने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अंगुली पर धारण किए गोवर्धन पर्वत की एक विशाल अनूठी प्रतिमा का निर्माण नाथद्वारा में किया है। इस प्रतिमा की परिकल्पना जाने माने आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया ने की है।

Q5. राज्य के किस विभाग ने दस्तावेजों के हस्तांतरण के लिए ‘ऑटो-डीड जनरेशन सिस्टम’ विकसित किया है?

(a) शिक्षा विभाग

(b) पंचायती राज विभाग

(c) पंजीयन व मुद्रांक विभाग

(d) आयोजना विभाग

Answer: C

Q6. हाल ही में खाजूवाला और छत्तरगढ़ तहसीलों को किस जिले में शामिल किया गया है?

(a) फलोदी

(b) बीकानेर

(c) अनूपगढ़

(d) हनुमानगढ़

Answer: B

☛ खाजूवाला और छत्तरगढ़ तहसीलों को अनूपगढ़ से हटाकर फिर से बीकानेर जिले में शामिल कर दिया है। अनूपगढ़ जिले में अब 4 उपखंड और 5 तहसीलें रह गई हैं। बीकानेर जिले में अब 7 उपखंड और 9 तहसीलें हो गई हैं।

Q7. मुख्यमंत्री ने कहाँ स्थित संक्रामक रोग संस्थान को उच्चस्तरीय अनुसंधान केंद्र में विकसित करने हेतु 3 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है?

(a) जोधपुर

(b) उदयपुर

(c) कोटा

(d) अजमेर

Answer: A

☛ मुख्यमंत्री ने जोधपुर स्थित संक्रामक रोग संस्थान को उच्चस्तरीय अनुसंधान केंद्र में विकसित करने के द्वितीय फेज में विभिन्न विकास कार्यों के लिये 3 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

Leave a Comment

x