WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान राज्य महिला आयोग MCQ

राजस्थान राज्य महिला आयोग MCQ I राजस्थान राज्य महिला आयोग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्न पिछले वर्षों राजस्थान की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न है इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें, ये प्रश्न आगामी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

राजस्थान राज्य महिला आयोग MCQ-https://myrpsc.in

राजस्थान राज्य महिला आयोग MCQ

राजस्थान में प्रारंभ से ही महिलाओं की स्थिति दयनीय रही है जिसका प्रमुख कारण क्षेत्र में व्याप्त अशिक्षा रीति रिवाज तथा सामाजिक बंधन रहे हैं। इसी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा 1999 में राजस्थान राज्य महिला आयोग अधिनियम पारित किया गया।

Rajasthan Women Commission Question

Q1. राजस्थान राज्य महिला आयोग की पहली अध्यक्ष कौन थी?

(A) पवन सुराणा

(b) कांता खतूरिया

(c) कांता भटनार

(d) कृष्णा कुमारी

Answer: B

राजस्थान राज्य महिला आयोग की पहली अध्यक्ष कांता खातुरिया थीं।

राजस्थान राज्य महिला आयोग:

  • राजस्थान राज्य महिला आयोग की स्थापना 15 मई 1999 को हुई थी। राजस्थान राज्य महिला आयोग अधिनियम, 1999, खंड – 3 के माध्यम से स्थापित हुआ। आयोग का प्रधान कार्यालय जयपुर में है।
  • इस आयोग का मुख्य उद्देश्य उन महिलाओं की समस्याओं का समाधान करना है जो संकट में हैं, यह राज्य में महिलाओं के हितों की रक्षा करता है और राजस्थान सरकार को महिलाओं से संबंधित नीति के बारे में सुझाव प्रदान करता है।

Q2. राज्य महिला आयोग सृजित हुआ है –

(A) भारत के सविंधान में संशोधन से

(b) राज्य मंत्रिमंडल के फ़ैसले से

(c) राज्य के राज्यपाल के आदेश से

(d) विधानसभा द्वारा पारित अधिनियम से

Answer: D

Q3. राजस्थान राज्य महिला आयोग का गठन कब किया गया?

(A) 13 मई 1992

(b) 14 मई 1996

(c) 15 मई 1999

(d) 25 मई 2000

Answer: C

Q4. राजस्थान में राज्य महिला आयोग का गठन ‘राजस्थान राज्य महिला आयोग अधिनियम, 1999’ की कौनसी धारा के अंतर्गत किया गया?

(A) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

Answer: A

राजस्थान राज्य महिला आयोग अधिनियम, 1999 के तहत गठित राजस्थान राज्य महिला आयोग में धारा 3(2) की अनुपालना में एक अध्यक्ष और सदस्य सचिव सहित चार से अधिक सदस्य होते हैं।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान की नदियों के महत्वपूर्ण प्रश्न

Q5. राजस्थान महिला आयोग का कार्य निम्न में से नहीं है –

(A) महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतें सुनना।

(b) महिलाओं के संवैधानिक प्रावधानों के क्रियान्वयन पर निगरानी रखना।

(c) महिला सशक्तीकरण हेतु प्रयास।

(d) महिला उत्पीड़न के दोषियों को दंडित करना।

Answer: D

Q6. किस वर्ष में राजस्थान राज्य महिला आयोग की स्थापना हुई?

(A) 1996

 (b) 1997

(c) 1998

(d) 1999

Answer: D

Q7. राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर कौन आसीन नहीं रहा?

(A) कांता कथूरिया

(b) लाड कुमारी जैन

(c) गिरिजा व्यास

(d) तारा भण्डारी

Answer: C

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष तथा कार्यकाल

  1. श्रीमती सुमन शर्मा (20-10-2015 से 19-10-2018)
  2. प्रो लाड कुमारी जैन (24-11-2011 से 23-11-2014)
  3. डॉ सरिता सिंहकार्यवाहक (24-03-2011 से 23-11-2011)
  4. श्रीमती मीरा महर्षिकार्यवाहक (17-10-2009 से 18-08-2010)
  5. श्रीमती तारा भंडारी (15-04-2006 से 14-04-2009)
  6. प्रो पवन सुराना (28-01-2003 से 27-01-2006)
  7. श्रीमती कांता कथूरिया (25-05-1999 से 24-05-2002)

Q8. राजस्थान राज्य महिला आयोग के संबंध में कौनसा/कौनसे कथन सत्य है/हैं ?

(i) आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल करता है।

(ii) आयोग का गठन 15 मई, 1999 को हुआ।

(iii) यह गैर-संवैधानिक व परामर्शकारी निकाय है।

(iv) इसका कार्य महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतें सुनना तथा उनकी जाँच करना है।

(A) i, ii, iii

(b) ii, iii, iv

(c) i, ii

(d) i, ii, iii, iv

Answer: B

Q9. भारत में राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 8 मार्च

(b) 13 फरवरी

(c) 11 अप्रैल

(d) 1 अगस्त

Answer: B

भारत में राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 13 फरवरी के दिन मनाया जाता है। राष्ट्रीय महिला दिवस सरोजिनी नायडू को समर्पित है। सरोजिनी नायडू का जन्म 13 फरवरी 1879 को हुआ था।

NOTE: 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।

Q10. राजस्थान में महिला नीति कब जारी की गई?

(A) 1 जनवरी, 1999

(b) 8 मार्च, 2000

(c) 7 अप्रैल, 2000

(d) 11 मार्च, 2001

Answer: B

Q11. राजस्थान राज्य महिला आयोग किस प्रकार की संस्था है?

A. संवैधानिक निकाय

B. सांविधिक निकाय

C. स्वायत्तशासी निकाय

D. गैर सांविधिक निकाय

कूट –

(A) A, D

(b) D

(c) B, C

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: C

Q12. राजस्थान राज्य महिला आयोग में अध्यक्ष और सदस्य सचिव सहित सदस्यों की संख्या है –

(A) 2

 (b) 3

(c) 4

(d) 5

Answer: D

राज्य महिला आयोग में एक अध्यक्ष तथा चार अन्य सदस्य होंगे जिनमें सदस्य सचिव भी सम्मिलित है। आयोग के सदस्यों में से एक महिला अनुसूचित जाति अथवा जनजाति तथा एक अन्य सदस्य अन्य पिछड़ा वर्ग से होना आवश्यक है।

Q13. राजस्थान राज्य महिला आयोग अधिनियम, 1999 किस धारा के अंतर्गत राजस्थान राज्य महिला आयोग के कार्यों का उल्लेख किया गया है?

(A) 2

(b) 11

(c) 7

(d) 3

Answer: B

Q14. राजस्थान में राज्य महिला आयोग का गठन किस अधिनियम के तहत किया गया?

(A) राजस्थान राज्य महिला आयोग अधिनियम, 1990

(b) राजस्थान राज्य महिला आयोग अधिनियम, 1992

(c) राजस्थान राज्य महिला आयोग अधिनियम, 1997

(d) राजस्थान राज्य महिला आयोग अधिनियम, 1999

Answer: D

Q15. भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम 1990 के आधार पर राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना कब की गई?

(A) 31 जनवरी 1990

(b) 31 जनवरी 1991

(c) 31 जनवरी 1992

(d) 31जनवरी 1993

Answer: C

पहले राष्ट्रीय महिला आयोग का गठन 31 जनवरी, 1992 को हुआ जिसकी अध्‍यक्ष श्रीमती जानकी पटनायक थीं।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!