WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मंगलेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट, मण्डोर में खुलेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं ट्रोमा सेंटर

08 अक्टूबर, 2023 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंगलेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट, मण्डोर (जोधपुर) में 30 बेड वाले शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं ट्रोमा सेंटर खोले जाने की मंजूरी दी है। साथ ही, इसके संचालन के लिए 38 नवीन पदों के सृजन की भी स्वीकृति प्रदान की है।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्यमंत्री श्री गहलोत की इस स्वीकृति से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए 22 एवं ट्रोमा सेंटर के लिए 16 नवीन पदों का सृजन होगा।
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए कनिष्ठ विशेषज्ञ, चिकित्साधिकारी एवं सफाई कर्मचारी के 2-2, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, नर्स प्रथम श्रेणी, फार्मासिस्ट, सहायक रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन एवं कनिष्ठ/वरिष्ठ सहायक के 1-1, नर्स द्वितीय श्रेणी के 6 तथा वार्ड ब्वॉय के 4 पद सृजित किये जाएंगे।
  • ट्रोमा सेंटर के लिए कनिष्ठ विशेषज्ञ (सर्जरी) का 1, चिकित्सा अधिकारी स्नातकोत्तर (सर्जरी) के 2, चिकित्सा अधिकारी स्नातकोत्तर (हड्डी) के 3 तथा नर्स द्वितीय श्रेणी के 10 पद सृजित किये जाएंगे।
  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने संस्थान के निर्माण तथा मशीनरी एवं उपकरण आदि के लिए 6.07 करोड़ की राशि का व्यय उपलब्ध बजट बजट प्रावधान से किये जाने की भी स्वीकृति दी है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!