राजस्थान में कनिष्ठ अनुदेशक के 2500 पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान में कनिष्ठ अनुदेशक के 2500 पदों पर होगी भर्ती: 7 अक्टूबर, 2023 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने तकनीकी शिक्षा (प्रशिक्षण) आईटीआई विभाग में विभिन्न व्यवसायों एवं विषयों के कनिष्ठ अनुदेशक के 2500 पदों पर भर्ती की सहमति दी है।

यह भर्ती राजस्थान तकनीकी प्रशिक्षण अधीनस्थ सेवा नियम-1975 (संशोधित) के तहत की जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा युवाओं को वृहद स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं।

 पुनर्वास एवं अनुसंधान केंद्र में 14 पदों का सृजन

  • मुख्यमंत्री गहलोत ने चिकित्सा महाविद्यालय, जयपुर से संबंद्ध पुनर्वास एवं अनुसंधान केन्द्र जयपुर के लिए 14 विभिन्न पदों के सृजन की स्वीकृति दी है।
  • स्वीकृत पदों में फिजियोथैरेपिस्ट के 8, कनिष्ठ सहायक के 2 तथा साइक्लोजिकल काउंसलर, सूचना सहायक, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष एवं ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट के 1-1 पद शामिल हैं। श्री गहलोत के इस निर्णय से केन्द्र में आने वाले मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।

Leave a Comment

x