राजस्थान राज्य हथकरघा विकास निगम (RSHDC): राजस्थान के सूती हथकरघा वस्त्र क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1984 में राजस्थान राज्य हथकरघा विकास निगम की स्थापना की गई थी। यह राज्य सरकार की कंपनी के रूप में वर्गीकृत है और रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, जयपुर में पंजीकृत है।
- RSHDC की स्थापना – 3 मार्च 1984
- RSHDC का मुख्यालय – जयपुर
RSHDC का उद्देश्य
पारंपरिक बुनकरों और कारीगरों के आधुनिकीकरण व व्यक्तिगत क्षेत्र के बुनकरों के प्रशिक्षण एवं उत्पादों के विपणन में सहायता तथा कच्चा माल उपलब्धकराकर राज्य में हथकरघा क्षेत्र का विकास करना इसका उद्देश्य है।
RSHDC आधुनिक तकनीकों में कौशल उन्नयन, डिजाइन और विकास और बाजार की सुविधा या पारंपरिक बुनकर और राज्य के कारीगरों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
RSHDC के मुख्य कार्य:
- प्रचार-प्रसार
- हाथकर्ण वस्त्रों की बिक्री
- डिजाईन विकास कार्यक्रम
- तकनीकी उन्नयन कार्यक्रम
- मेलों/प्रदर्शनियों में भागीदारी
- विपणन प्रोत्साहन के लिये बुनकरों से वस्त्रों की खरीददारी
FAQs
राजस्थान हथकरघा विकास निगम की स्थापना कब की गई थी?
राजस्थान के सूती हथकरघा वस्त्र क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1984 में राजस्थान राज्य हथकरघा विकास निगम की स्थापना की गई थी।
राजस्थान राज्य हथकरघा विकास निगम लिमिटेड का मुख्यालय कहां हैं?
राजस्थान राज्य हथकरघा विकास निगम लिमिटेड का मुख्यालय जयपुर में है। राज्य में हथकरघा के विकास हेतु कार्यालय आयुक्त, उद्योग नोडल विभाग है।