WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 5 अक्टूबर 2023

5 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 5 अक्टूबर 2023-https://myrpsc.in

5 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

5 October 2023 Rajasthan Current MCQ: (5 अक्टूबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 5 अक्टूबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs October 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अक्टूबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 5 अक्टूबर 2023

Q1. राजस्थान में नैक ‘ए’ ग्रेड पाने वाला पहला विश्वविद्यालय कौन-सा है?

(a) वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा

(b) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(c) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

(d) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: A

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ सितम्बर 2023

Q2. राज्य की चौथी ‘जंगल सफारी’ कहाँ शुरू की गई है?

(a) माउंट आबू, सिरोही

(b) जयसमंद वन्य जीव अभ्यारण, उदयपुर

(c) बांसियाल खेतड़ी कंजर्वेशन रिजर्व, नीमकाथाना

(d) रामगढ़ विषधारी अभ्यारण, बूंदी

Answer: A

☛ राज्य की चौथी ‘जंगल सफारी’ माउंट आबू, सिरोही में शुरू की गई है। प्रारम्भिक तौर पर माउंट आबू में ट्रेवल्स टैंक से मिनी नक्की लेक मोड़ तक ही यह सुविधा सैलानियों के लिए उपलब्ध होगी।

Q3. मलेशिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले देवराज सिंह शेखावत किस जिले से हैं?

(a) चूरू

(b) सीकर

(c) नीमकाथाना

(d) भीलवाड़ा

Answer: B

Q4. 11वें राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड किसे दिया गया है?

(a) संजय दत्त

(b) शक्ति कपूर

(c) गुलशन ग्रोवर

(d) राजीव भाटिया

Answer: C

Q5. आगामी विधानसभा चुनाव में ‘वोट फ्रॉम होम’ की सुविधा के तहत कौन घर से वोट डाल सकेंगे?

(a) बालिकाएं एवं महिलाएं

(b) दिव्यांग

(c) बुजुर्ग

(d) विकल्प (b) व (c) दोनों

Answer: D

☛ राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों को घर से ही वोट डालने की सुविधा मिलेगी।

☛ चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद चिन्हित मतदाताओं को घर बैठे वोट करने के लिए 5 दिन के अंदर ‘वोट फॉर होम’ की सुविधा पाने के लिए फॉर्म भरना होगा।

Q6. प्लेसमेंट एजेंसियों से लगे कार्मिकों को शोषण से मुक्त करवाने के लिये राज्य सरकार द्वारा किस संस्था के गठन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है?

(a) राजस्थान टेक्नोलॉजी कॉरपोरशन लिमिटेड (RTCL)

(b) राजस्थान लॉजिस्टिकल सर्विस डिलिवरी कॉर्पोरेशन (RLSDC)

(c) राजस्थान नॉलेज कॉरपोरशन लिमिटेड (RKCL)

(d) राजस्थान एक्स-सर्विसमैन कोऑपरेटिव लिमिटेड (REXCO)

Answer: B

☛ प्लेसमेंट एजेंसियों से लगे कार्मिकों को शोषण से मुक्त करवाने के लिये राजस्थान लॉजिस्टिकल सर्विस डिलिवरी कॉर्पोरेशन (RLSDC) का गठन किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। रेक्सको की तर्ज पर गठित होने वाली आरएलएसडीसी कंपनी से प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से राजकीय विभागों एवं अर्द्ध शासकीय संस्थानों में नियुक्त किये जाने वाले कार्मिकों को बड़ी राहत मिलेगी। 

Q7. राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए ‘सूर्यमल्ल मीसण शिखर पुरस्कार किसे दिया जाएगा?

(a) मूलचंद लोढ़ा

(b) मालचंद तिवाड़ी

(c) डॉ. मनमोहन सिंह यादव

(d) गणेशीलाल व्यास

Answer: C

☛ राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए सूर्यमल्ल मीसण शिखर पुरस्कार (गद्य) बीकानेर के डॉ. मनमोहन सिंह यादव को उनकी पुस्तक ‘कुदरत सूं कुचमाद‘ पर प्रदान किया जाएगा।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!