4 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 4 अक्टूबर 2023

4 October 2023 Rajasthan Current MCQ: (4 अक्टूबर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 4 अक्टूबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

4 October 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ-https://myrpsc.in

4 October 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs October 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न अक्टूबर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 4 अक्टूबर 2023

Q1. राज्य की पहली हेरिटेज ट्रेन कहाँ से चलेगी?

(a) जोधपुर से साबरमती तक

(b) जयपुर से उदयपुर तक

(c) जयपुर से दिल्ली कैंट तक

(d) मारवाड़ जंक्शन से कामलीघाट तक

Answer: D

राज्य की पहली हेरिटेज ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से कामलीघाट तक बने प्रदेश के एक मात्र मीटर गेज ट्रैक पर चलेगी। ट्रेन का संचालन अजमेर रेल मंडल करेगा। कामली घाट से फुलाद तक के 25 किमी के सफर में यह ट्रेन प्राकृतिक और मनोरम दृश्यों के अलावा ट्रेन घाट खंड के कई दर्शनीय स्थलाें काे कवर करेगी।

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ सितम्बर 2023

Q2. हाल ही में राज्य की किस स्वर्ण खदान की निलामी हेतु उच्च न्यायालय द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है?

(a) जावर, उदयपुर

(b) लीलवानी, बाँसवाड़ा

(c) भूखिया जगपुरा क्षेत्र, बाँसवाड़ा

(d) रामपुरा आगुचा, भीलवाड़ा

Answer: C

☛ राज्य की भूखिया जगपुरा क्षेत्र, बाँसवाड़ा स्वर्ण खदान की निलामी हेतु उच्च न्यायालय द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। नीलामी भारत सरकार के ई-पोर्टल पर होगी। सरकारी आकलन के अनुसार, खान में करीब 1,34,178 करोड़ रुपये का स्वर्ण भंडार और 7720 करोड़ के तांबे का भंडार है।

Q3. राज्य में किस स्तर पर दो आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएँगे?

(a) जिला परिषद स्तर

(b) पंचायत समिति स्तर

(c) ग्राम पंचायत स्तर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: B

Q4. राजस्थान मृत शरीर का सम्मान विधेयक-2023 के तहत राज्य में पहली FIR कहाँ दर्ज की गई है?

(a) सरदारपुरा पुलिस थाना, जोधपुर

(b) आदर्श सदर पुलिस थाना, धौलपुर

(c) चंदवाजी पुलिस थाना, जयपुर

(d) लोहावट पुलिस थाना, जोधपुर

Answer: A

राजस्थान मृत शरीर का सम्मान विधेयक- 2023 के तहत जो कोई भी सड़क पर, पुलिस स्टेशनों के बाहर या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर शव के साथ विरोध प्रदर्शन करता पाया गया, उसे जुर्माने के साथ छह महीने से लेकर पांच साल तक की जेल की सजा हो सकती है।

  • यह कानून मृतक के शरीर की गरिमा सुनिश्चित करता है।

Q5. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल-2024 के 17वें संस्करण का आयोजन अगले वर्ष कब किया जाएगा?

(a) 1 से 5 मई, 2024

(b) 1 से 5 अप्रैल, 2024

(c) 1 से 5 फरवरी, 2024

(d) 1 से 5 जनवरी, 2024

Answer: C

☛ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 के 17वें संस्करण का आयोजन होटल क्लार्क्स आमेर जयपुर में 1 से 5 फरवरी 2024 को किया जाएगा।

  • जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत 2006 में हुई थी।

Q6. राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी ऑथोरिटी (रेरा) का चेयरमैन किसे बनाया गया है?

(a) IAS उषा शर्मा

(b) IAS वीनू गुप्ता

(c) IAS ताराचंद मीणा

(d) IAS रामलुभाया

Answer: B

☛ राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारी वीनू गुप्ता को राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) का चेयरमैन बनाया है। नगरीय विकास विभाग ने वीनू गुप्ता को 5 वर्ष या 65 साल की उम्र जो भी पहले हो तक के लिए रेरा चेयरमैन पद पर नियुक्त किया है।

☛ वीनू गुप्ता वर्तमान में एमएसएमई में अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर कार्यरत है। वीनू गुप्ता इसी साल दिसंबर माह में रिटायर होने वाली हैं।

Q7. राज्य की किस शख़्सियत को अमेरीका में टाइम्स स्क्वायर पर दिखाया गया है?

(a) अल्पना कटेजा

(b) रुमा देवी

(c) आशना जैन

(d) दिव्यकृति सिंह

Answer: C

☛अल्पना कटेजा: राजस्थान विश्वविद्यालय की पहली स्थाई महिला कुलपति।

☛दिव्यकृति सिंह: दिव्यकृति सिंह व उनकी टीम ने एशियन गेम्स की घुड़सवारी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है।

Leave a Comment

x