Q81. अकबर द्वारा फतेहपुर सीकरी में निर्मित किंस इमारत में बौद्ध स्थापत्य कला का अनुसरण किया गया था?
(1) बुलन्द दरवाजा
(2) शेख सलीम चिश्ती का मकबरा
(3) तुर्की सुल्ताना का महल
(4) पचमहल
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
Q82. राजस्थान राज्य का प्रथम राजप्रमुख किसे नियुक्त किया गया?
(1) महाराजा करणी सिंह, बीकानेर
(2) महाराजा उम्मेद सिंह, जोधपुर
(3) महाराणा भगवत सिंह, उदयपुर
(4) महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय, जयपुर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
83. निम्नलिखित में से किसके द्वारा ‘सुरकोटड़ा’ नामक हड़प्पा संस्कृति के स्थल की खोज की गई थी?
(1) एस. आर. राव
(2) बी.बी. लाल
(3) जगतपति जोशी
(4) वाई. डी. शर्मा
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
Q84. चन्द्रगुप्त द्वितीय ने अपनी पुत्री प्रभावती का विवाह किस राजवंश में कर अपनी स्थिति को सुदृढ़ बनाया?
(1) कदम्ब वंश
(2) लिच्छवी वंश
(3) नाग वंश
(4) वाकाटक वंश
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
Q85. अगस्त 1953 में भारत सरकार द्वारा गठित किये गये राज्य पुनर्गठन आयोग के निम्नलिखित में से कौन सदस्य थे?
(i) सर तेज बहादुर सप्रू
(ii) जस्टिस फजल अली
(iii) के. एम. पन्निकर
(iv) हृदयनाथ कुंजरु
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (ii) एवं (iv)
(2) (ii) एवं (iii)
(3) (i), (ii), (iii) एवं (iv)
(4) (ii), (iii) एवं (iv)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
Q86. एल्ब नदी और राइन नदी किस सागर में अपना जल गिराती हैं?
(1) भूमध्य सागर
(2) उत्तरी सागर
(3) ब्लैक सी (काला सांगर)
(4) एड्रियाटिक सागर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer:
Q87. निम्न में से किस सूफी संप्रदाय का प्रसार मुख्यत: सिन्ध, मुल्तान और पंजाब तक सीमित था?
(1) नक्शबंदी
(2) कादिरी
(3) चिश्ती
(4) सुहरावर्दी
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
Q88. गोपाल कृष्ण गोखले ने भारत सेवक समाज (Servants of India लास Society) की स्थापना किस वर्ष में की?
(1) 1906 ई.
(2) 1907 ई.
(3) 1905 ई.
(4) 1904 ई.
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
Q89. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सितम्बर 1920 में कलकत्ता में जो विशेष अधिवेशन आयोजित किया गया था और जिसमें असहयोग आन्दोलन का प्रस्ताव पारित किया गया उसके अध्यक्ष कौन थे?
(1) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(2) दादाभाई नौरोजी
(3) विजय राघवाचारी
(4) लाला लाजपत राय
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
Q90. भारत के कौन से क्षेत्र उत्तरी-पूर्वी मानसून वर्षा प्राप्त करते हैं?
A. तमिलनाडु तट
B. गुजरात तट
C. दक्षिणी आन्ध्र प्रदेश
D. दक्षिण-पूर्व कर्नाटक
कूट :
(1) A, C और D
(2) A, B, C और D
(3) A, B और C
(4) B, C और D
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 1
Q91. कौन सा सुमेलित नहीं है?
झील – राज्य में स्थिति
(1) पुलिकट – तमिलनाडु
(2) भीमताल – उत्तराखण्ड
(3) रूपकुण्ड – हिमाचल प्रदेश
(4) लोकटक – मणिपुर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
Q92. निम्नलिखित में से कौन सा संयुक्त राज्य अमेरिका का औद्योगिक प्रदेश नहीं है।
(1) ग्रेट कान्हावा घाटी प्रदेश
(2) सिनसिनाटी इंडियानापोलिस प्रदेश
(3) मिशिगन झील प्रदेश
(4) मिडलैण्ड्स प्रदेश
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
Q93. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में मरुस्थलीकरण की समस्या न्यूनतम है?
(1) ऑस्ट्रेलिया
(2) यूरोप
(3) अफ्रीका
(4) एशिया
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q94. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
A. कश्मीर हिमालय ‘करेवा’ निर्माण के लिये प्रसिद्ध हैं।
B. नालागढ़ दून सभी दूनों में सबसे बड़ा है।
C. नामचा बरवा पर्वत शिखर अरुणाचल हिमालय में स्थित है।
D. ‘फूलों की घाटी’ हिमाचल और उत्तराखण्ड हिमालय में स्थित है।
कूट:
(1) B और C सही हैं
(2) A, B, C और D सही हैं।
(3) A, B और C सही हैं ।
(4) A, C और D सही हैं।
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
Q95. निम्नलिखित में से कौन से जिलों का समूह प्राप्त मॉनसूनी वर्षा की मात्रा के अनुसार अवरोही क्रम में सही ढंग से व्यवस्थित है?
(1) भीलवाड़ा, बारां, सीकर
(2) धौलपुर, राजसमंद, जालौर
(3) पाली, जयपुर, भरतपुर
(4) राजसमंद, जालौर, धौलपुर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q96. निम्नलिखित में से किन तीन नदियों के संगम को ‘त्रिवेणी’ कहा जाता है?
(1) गम्भीरी, मांसी, धुन्ध
(2) बनास, मैनाल, बेडच
(3) सोम, आहू, बाण्डी
(4) कोठारी, खोरी, बेडच
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2
Q97. भारत राज्य वन रिपोर्ट 2021 के अनुसार, वनस्पति आवरण के संदर्भ में वन क्षेत्र 16,654 वर्ग किमी है व राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र का ___ प्रतिशत है।
(1) 7.48
(2) 6.74
(3) 4.87
(4) 8.47
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 3
Q98. भारत में बॉक्साइट और अभ्रक के सर्वाधिक उत्पादक राज्य कौन से हैं?
बॉक्साइट – अभ्रक
(1) छत्तीसगढ़ – ओडिशा
(2) मध्य प्रदेश – महाराष्ट्र
(3) झारखण्ड – राजस्थान
(4) ओडिशा – आन्ध्र प्रदेश
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
Q99. पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर जोड़ता है ___ ।
(1) दीमापुर को वडोदरा से
(2) इम्फाल को अहमदाबाद से
(3) गुवाहाटी को काण्डला बन्दरगाह से
(4) सिलचर को पोरबन्दर से
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 4
Q100. गलत युग्म का चयन कीजिये :
(1) कटड़ा – दक्षिणी अरावली
(2) सतूर – मध्य अरावली
(3) महोहरपुर – उत्तरी अरावली
(4) दुर-मरयाजी – मध्य अरावली
(5) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: 2