RPSC RAS Pre Answer Key 1 October 2023 PDF I आरपीएससी आरएएस उत्तर कुंजी 2023 पीडीएफ

Q121. निम्न में से किसकी सिफारिश पर राजस्थान में राजप्रमुख के पद को समाप्त कर राज्यपाल की व्यवस्था की गई?

(1) संविधान सभा

(2) राज्य विधान सभा

(3) राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग

(4) राज्य पुनर्गठन आयोग

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q122. निम्न में से कौन सा कथन राजस्थान के मुख्यमंत्री के सम्बन्ध में सही नहीं है?

(1) 1975 के आपातकाल के समय मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी थे।

(2) मोहनलाल सुखाड़िया ने चार बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

(3) सी. एस. वेंकटाचारी निर्वाचित मुख्यमंत्री नहीं थे।

(4) बरकतुल्ला खां सबसे कम समय तक मुख्यमंत्री रहे।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q123. राजस्थान की मंत्रिपरिषद् की न्यूनतम सदस्य संख्या क्या हो सकती है?

 (1) 10

 (2) 12

 (3) 05

 (4) 08

 (5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

Q124. राजस्थान लोक सेवा आयोग के संबंध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :

(i) आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य राजस्थान के राज्यपाल द्वारा नियुक्त होते हैं।

(ii) आयोग के अध्यक्ष या कोई अन्य सदस्य केवल राष्ट्रपति की आज्ञा से अपने पद से हटाए जा सकते हैं।

(1) (i) व (ii) दोनों सही हैं।

(2) न तो (i) न ही (ii) सही है ।

(3) केवल (i) सही है।

(4) केवल (ii) सही है।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

Q125. तहसीलदार की नियुक्ति होती है

(1) कर्मचारी चयन आयोग द्वारा

(2) संघ लोक सेवा आयोग द्वारा

(3) राजस्व मंडल द्वारा

(4) राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

Q126. निम्नांकित में से कौन सा एक राजस्थान अर्बन ड्रिंकिंग वॉटर सिवरेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड का हिस्सा नहीं है?

(1) राजस्थान आवास विकास इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

(2) राजस्थान अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस एंड डवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड

(3) राजस्थान अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट प्रोजेक्ट

(4) राजस्थान हाउसिंग बोर्ड

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer:

Q127. किस संशोधन अधिनियम द्वारा ‘ग्राम सेवक’ को ‘ग्राम विकास अधिकारी’ से प्रतिस्थापित किया गया है?

 (1) राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) अधिनियम, 2017

 (2) राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) अधिनियम, 2015

 (3) राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) अधिनियम, 2021

 (4) राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) अधिनियम, 2019

 (5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

Q128. अप्रैल, 2023 में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान राज्य सूचना आयोग की एक पीठ की स्थापना किस शहर में किया जाना स्वीकृत किया गया है?

(1) कोटा में

(3) उदयपुर में

(2) अजमेर में

(4) जोधपुर में

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q129. निम्नांकित में से किस योजना का संबंध इस नारे से है- “कोई भूखा न सोए’’?

(1) इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना

(2) बालगोपाल योजना

(3) इंदिरा रसोई योजना

(4) अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

Q130. राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के संबंध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :

(i) मानव अधिकार संरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2006 के प्रावधानानुसार आयोग में एक अध्यक्ष एवं चार सदस्य हैं।

(ii) वर्तमान में न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास इसके अध्यक्ष हैं।

(1) (i) व (ii) दोनों सही हैं।

(2) न तो (i) न ही (ii) सही है।

(3) केवल (i) सही है।

(4) केवल (ii) सही है।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q131. 2014 में नरपत मल लोढ़ा की अध्यक्षता में गठित समिति निम्न में से किस विषय से सम्बन्धित है?

(1) मानवाधिकार

(2) पंचायती राज

(3) लोकायुक्त

(4) राज्यपाल

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

Q132. राजस्थान के राज्य निर्वाचन आयोग के संबंध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिये :

(i) भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 ट के अधीन जुलाई, 1994 में इसका गठन किया गया।

(ii) राज्य निर्वाचन आयुक्त के प्रधानत्व में यह एक-सदस्यीय आयोग है।

(1) (i) व (ii) दोनों सही हैं।

(2) न तो (i) न ही (ii) सही है।

(3) केवल (i) सहीं है।

(4) केवल (ii) सही है ।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

Q133. मुद्रास्फीति के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर ध्यान दीजिये :

कथन (A) : हैडलाइन मुद्रास्फीति उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में परिवर्तन की दर को संदर्भित करती है जो एक विशिष्ट परिवार द्वारा उपभोग की जाने वाली वस्तुओं और सेवाओं की एक मानक टोकरी की औसत कीमत का माप है।

 कथन (B): कोर मुद्रास्फीति उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से अस्थिर मूल्य वाली कुछ वस्तुओं जैसे खाद्य और ईंधन को बाहर करने के बाद औसत उपभोक्ता कीमतों में बदलाव को मापती है।

इन कथनों में से

(1) कथन (A) और (B) दोनों सही हैं।

(2) कथन (A) और (B) दोनों ही सही नहीं है ।

(3) केवल कथन (A) सही है ।

(4) केवल कथन (B) सही है।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

Q134. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के संबंध में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए:

(i) यह शहरी इलाकों में निवास करने वाले परिवारों को 125 दिवसों के प्रतिवर्ष रोज़गार की गारंटी देती है।

(ii) पंजीकरण के बाद, पात्र अभ्यर्थी को 30 दिवसों में रोज़गार उपलब्ध करवाया जाता है ।

(1) (i) व (ii) दोनों सही हैं। ।

(2) न तो (i) न ही (ii) सही है।

(3) केवल (i) सही है।

(4) केवल (ii) सही है

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

Q135. निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सकल राजकोषीय घाटे के सूत्र को दर्शाता है?

(1) सकल राजकोषीय घाटा = कुल व्यय राजस्व प्राप्तियाँ

(2) सकल राजकोषीय घाटा = प्राथमिक घाटा + विदेशों से प्राप्त शुद्ध उधार

(3) सकल राजकोषीय घाटा = शुद्ध घरेलू उधार + आर.बी.आई. से उधार + विदेशी उधार

(4) सकल राजकोषीय घाटा = राजस्व घाटा + पूँजी व्यय

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 3

Q136. निम्नांकित में से कौन सी वस्तु लोक वस्तु (पब्लिक गुड) नहीं है?

(1) राष्ट्रीय सुरक्षा

(2) सरकारी प्रशासन

(3) सड़कें

(4) कारें

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q137. वैश्विक खुशहाली सूचकांक 2023 में भारत किस क्रम पर है?

(1) 118

(2) 115

(3) 136

(4) 126

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 4

Q138. ऑटोमोबाइल क्षेत्र के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?

(1) यह क्षेत्र भारत की सकल घरेलू उत्पाद में 7.1 प्रतिशत योगदान देता है।

(2) वर्ष 2021 के अंत में इस क्षेत्र ने 5.3 करोड़ का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार सृजन किया।

(3) वर्ष 2021 में भारत दोपहिया और तिपहिया वाहनों का दुनिया में सबसे बड़ा निर्माता था।

(4) वर्ष 2021 में भारत यात्री कारों का दुनिया का चौथा सबसे बड़ा निर्माता था।

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 2

Q139. निम्नांकित में से कौन राजकोषीय नीति का उपकरण नहीं है?

(1) ब्याज दर

(2) सार्वजनिक व्यय

(3) करारोपण

(4) हीनार्थ प्रबन्ध

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

Q140. निम्न में से कौन सा उपाय चयनात्मक सांख नियंत्रण के सम्बन्ध में सही विकल्प नहीं है?

(1) सरकारी प्रतिभूतियों को बेचना

(2) उधार सीमा (मार्जिन) में परिवर्तन

(3) नैतिक दबाव

(4) साख राशनिंग

(5) अनुत्तरित प्रश्न

Answer: 1

Leave a Comment

x