1 October 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi I (1 अक्टूबर राजस्थान करंट अफेयर्स 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 1 अक्टूबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स अक्टूबर 2023: RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। 1 October Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs October 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023
राजस्थान करंट अफेयर्स 1 अक्टूबर 2023
प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 की अवधि 31 मार्च, 2024 तक बढ़ाई
30 सितम्बर, 2023 को राज्य सरकार ने आदेश जारी कर प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 की अवधि 31 मार्च, 2024 तक बढ़ा दी है। पूर्व में यह अवधि 30 सितम्बर, 2023 तक थी।
नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री टी. रविकान्त ने बताया कि अभियान अवधि (31.03.2024) तक सभी निकायों (प्राधिकरण, न्यास, निगम, परिषद, पालिका) में प्राप्त ऑफलाईन व ऑनलाईन आवेदन पत्रा अथवा लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में अभियान अवधि में जारी की गई अधिसूचनाऐं, आदेश, परिपत्रा, स्पष्टीकरण तथा विभिन्न छूटें, शिथिलताऐं एवं शक्तियां यथावत लागू रहेंगी।
यूडीएच मंत्री ने कोटा में बेटी गौरव उद्यान का किया लोकार्पण
राजस्थान स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा नगर विकास न्यास द्वारा 4.50 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किये गये बेटी गौरव पार्क का लोकार्पण किया।
- नगर विकास न्यास के सचिव मानसिंह मीणा ने बताया कि इसमें विभिन्न प्रजाति के वृक्ष लगाए गए हैं। पार्क में ओपन जिम, जॉगिंग ट्रैक, बच्चों के मनोरंजन के लिये झूले भी लगाए गए हैं।
- स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा ज़िले के रानपुर स्थित देवनारायण नगर एकीकृत पशुपालक आवासीय योजना का लोकार्पण भी किया। साथ ही देवनारायण आवासीय योजना में नवनिर्मित बॉयोगैस प्लांट, देवनारायण रोटरी पब्लिक स्कूल का लोकार्पण भी किया।
- उन्होंने कहा कि इस योजना में पशुपालकों के लिये बॉयोगैस प्लांट विकसित किया गया है। यहाँ के पशुपालकों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए, इसी उद्देश्य से यहाँ पर कक्षा 1 से 5 वीं तक की कक्षा के लिये विद्यालय का निर्माण किया गया है, जिससे बच्चों को इस परिसर में ही शिक्षा प्राप्त हो सके।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया स्वीप प्रदर्शनी का उद्घाटन- बाड़मेर की 200 फीट लंबी जागरूकता मतदाता फड़ और ELC क्लब रहे आकर्षण का केंद्र
30 सितम्बर, 2023 को भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त श्री अनूप चंद्र पांडेय और श्री अरूण गोयल ने जयपुर के राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, दुर्गापुरा में निर्वाचन विभाग की ओर से लगाई स्वीप प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।
- प्रदर्शनी में बाड़मेर की 200 फीट लंबी जागरूकता मतदाता फड़ ने जहां हर किसी का ध्यान खींचा, वहीं युवाओं और नव मतदाताओं को जागरुक करने के लिए खास तौर पर ELC क्लब कार्टून्स और वर्चुअल रियलिटी का सहारा लिया गया।
- दिव्यांगकर्मियों द्वारा संचालित आदर्श मतदान केन्द्र, स्वीप के थैमेटिक पैनल एग्जिबिशन, सेंड आर्ट एगिजिबशन और पेंटिंग गैलरी आकर्षण का केंद्र रहे। केन्द्रीय संचार ब्यूरो के बुनकर समूह के द्वारा मतदान को प्रेरित करने हेतु तैयार किए गए स्याही लगी अंगुली के निशान ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
- सतरंगी सप्ताह के तहत 7 थैमेटिक पोस्टर्स का विमोचन किया गया। नए वोटर्स को एपिक कार्ड वितरित किए गए। निर्वाचन विभाग के आइकॉन्स और बेहतरीन कार्य करने वाले कार्मिकों का सम्मान किया गया।
- कार्यक्रम में ’मैं भारत हूं’ गाने को राजस्थान बैकड्रॉप में लॉन्च किया गया, जिसे दिव्यांग बच्चों ने साइन लैंग्वैज में प्रस्तुत किया गया। बारां के सहरिया आदिवासियों ने 4 मिनट के शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। जैसलमेर के मांगणियार और अजमेर से कालबेलिया डांस की प्रस्तुति ने भी सबका मन मोह लिया।
राज्यपाल ने राजभवन में किया बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण
- राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने राजभवन में नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण किया।
- राज्यपाल श्री मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि यह कोर्ट राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों को बैडमिंटन के जरिए खेलों की स्वस्थ परंपरा से जोड़ेगा। उन्होंने स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के लिए बैडमिंटन खेल को महत्वपूर्ण बताया।
जयपुर में ‘नेशनल कार्डियोलॉजी कॉन्फ्रेन्स—कार्डियक प्रिवेंट—2023′ का हुआ शुभारम्भ
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने चिकित्सकों का आह्वान किया है कि वे भारत में हृदय रोगों से बचाव और समय पर इलाज की उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए कार्य करें। उन्होंने तेजी से बढ़ते हृदय रोगों पर चिंता जताते हुए कहा कि हृदय रोगों से बचाव के लिए सभी के लिए सस्ता और सुलभ इलाज चिकित्सकों की प्राथमिकता होनी चाहिए।
- राज्यपाल श्री मिश्र 30 सितम्बर, 2023 को एक होटल में ‘नेशनल कार्डियोलॉजी कॉन्फ्रेन्स-कार्डियक प्रिवेंट-2023’ के उद्घाटन समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कोविड के विकट दौर के बाद कम उम्र में हृदय से संबंधित बीमारियों के बढ़ने और इससे होने वाली मौतों की चर्चा करते हुए कहा कि इस पर चिकित्सा विशेषज्ञों को ध्यान देकर शोध-अनुसंधान के जरिए उपचार के नवीन तरीकों पर कार्य करने की जरूरत है।
- उन्होंने चिकित्सा विशेषज्ञों से आह्वान किया कि वे कोई ऐसा मॉडल विकसित करें जिसके तहत हृदय रोगों के होने से पहले ही बचाव के लिए प्रभावी कार्य देशभर में हो सके।
- राज्यपाल ने सुझाव भी दिया कि केवल हृदय रोग विशेषज्ञ ही नहीं, सामान्य रोगों के चिकित्सकों को भी इस तरह से दक्ष—प्रशिक्षित किया जाना चाहिए कि वे हृदय रोगों के उपचार में सहायक बन सकें।
- उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवसाय नहीं, सबसे पवित्र सेवा कार्य है। चिकित्सक को चाहिए कि वह कम से कम दवा और सस्ता सुलभ इलाज करते हुए अपने रोगियों को ठीक करने की दिशा में कार्य करें।
राज्यपाल ने सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय की तीन पुस्तकों का लोकार्पण किया
30 सितम्बर, 2023 को राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ पुलिस सिक्योरिटी एंड क्रिमिनल जस्टिस, जोधपुर द्वारा प्रकाशित बाल तस्करी और बाल श्रम पुलिस हैंड बुक, भारत और संयुक्त राष्ट्र के आलोक में बदलते संदर्भ और विश्वविद्यालय की तीन वर्ष की उपलब्धियों और किए प्रमुख कार्यों पर प्रकाशित तीन महत्वपूर्ण पुस्तकों का लोकार्पण किया।
- राज्यपाल श्री मिश्र ने इस दौरान कहा कि पुलिस आंतरिक सुरक्षा के साथ अपराध अन्वेषण की जिस संस्कृति से जुड़ी है, उसको इन पुस्तकों से गहरे से समझा जा सकता है।
- उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा किए जाने वाले शोध और अनुसंधान का व्यापक जन हित में अधिकाधिक प्रसार किए जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के भारत के साथ संबंधों पर विश्वविद्यालय ने पहल करते हुए अनुकरणीय प्रकाशन किया है।
- इस अवसर पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ पुलिस सिक्योरिटी एंड क्रिमिनल जस्टिस, जोधपुर के कुलपति श्री आलोक त्रिपाठी ने लोकार्पित पुस्तकों और पुलिस विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
शासन सचिव ने किया किशोरी शैक्षिक मेले और स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ
29 सितम्बर, 2023 को स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने जवाहर नगर स्थित राजकीय सिंधी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेले ओर स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ किया।
- श्री नवीन जैन ने विद्यालय के किशोर विद्यार्थियों की ओर से भाषा, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और समसामयिक विषयों पर तैयार चार्ट्स और मॉडल का गहरी रुचि के साथ अवलोकन किया और इस बारे में चर्चा करते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन दिया।
- उन्होंने कहा कि यह मात्र किशोरी मेला नहीं है, बल्कि विद्यालयों के कार्य का दर्पण है।
- उन्होंने स्कूल में अतिरिक्त स्मार्ट कक्षा कक्ष का शुभारम्भ करने के बाद शिक्षकों को मिशन स्टार्ट के तहत प्रति सप्ताह का एडवांस टाइम टेबल तैयार करते हुए विद्यार्थियों के लिए क्लासेज के संचालन के निर्देश दिए।