30 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 30 सितम्बर 2023

30 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 30 सितम्बर 2023-https://myrpsc.in

30 September 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

30 September 2023 Rajasthan Current MCQ: (30 सितम्बर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 30 सितम्बर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs September 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न सितम्बर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 30 सितम्बर 2023

Q1. राजीव गांधी राज्य स्तरीय ओलम्पिक खेलों में सर्वाधिक पदक किस जिले ने जीते है?

(a) नागोर

(b) दूदू

(c) हनुमानगढ़

(d) नीम का थाना

Answer: C

कबड्डी विजेता टीम

  • महिला- जयपुर
  • पुरुष- चूरू

क्रिकेट विजेता टीम

  • महिला- हनुमानगढ़
  • पुरुष- दूदू

फुटबॉल विजेता टीम

  • महिला- हनुमानगढ़
  • पुरुष- झुंझुनू

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023 

Q2. उनियारा, टोंक के किस खिलाड़ी ने एशियन गेम्स की स्किट शूटिंग स्पर्द्धा में रजत पदक जीता है?

(a) दिव्यकृति सिंह

(b) अनंतजीत सिंह

(c) मनीनी कौशिक

(d) दिव्यांश सिंह पंवार

Answer: B

☛ अनंतजीत ने स्कीट एकल इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 58 प्वॉइंट्स स्कोर किए और रजत पदक जीता है। 60 में 60 स्कोर करने वाले अबदुल्लाह अल रशीदी ने गोल्ड मेडल जीता।

Q3. हाल ही में राज्यपाल कलराज मिश्र के द्वारा 75 फीट ऊँचे संविधान स्तंभ का लोकार्पण कहाँ किया गया?

(a) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(b) जयनारायण विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर

(d) गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बाँसवाड़ा

Answer: D

☛ राज्यपाल कलराज मिश्र ने बांसवाड़ा जिले में स्थित गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के नवनिर्मित प्रवेश द्वार, संविधान उद्यान और 75 फीट ऊँचे संविधान स्तंभ का लोकार्पण किया।

Q4. केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के कार्यक्रम में जयपुर की किस IAS अधिकारी को बेस्ट परफॉर्मिंग स्मार्ट सिटी के लिए राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है?

(a) किरण बेदी

(b) मीरा शंकर

(c) शालिनी अग्रवाल

(d) कंचन चौधरी

Answer: C

Q5. हाल ही में किसने लंदन पार्लियामेंट के ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ में आयोजित ग्लोबल कल्चरल एंड डायवर्सिटी समारोह में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है?

(a) मोनिका मीना

(b) रुमा देवी

(c) अल्पना कटेजा

(d) डॉ. कृति भारती

Answer: A

☛ हाउस ऑफ लॉर्ड्स उन दो सदनों में से एक है जो यूके की संसद बनाते हैं, दूसरा हाउस ऑफ कॉमन्स है।

Q6. देश का पहला कुरजां कंजर्वेशन रिजर्व किस स्थान पर बनाया गया है?

(a) अखर गाँव

(b) हमीरगढ़

(c) खींचन गाँव, फलोदी

(d) बांझ आमली, बाराँ

Answer: C

☛ देश का पहला कुरजां कंजर्वेशन रिजर्व खींचन गाँव, फलोदी में बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के 27 कंज़र्वेशन रिज़र्व क्षेत्र

Leave a Comment

x