वरिष्ठ साहित्यकार श्री वेदव्यास ’’साहित्य मनीषी’’ पुरस्कार के लिए चयनित

राजस्थान सहित्य अकादमी द्वारा राज्य के वरिष्ठ साहित्यकार श्री वेदव्यास को ’’साहित्य मनीषी’’ पुरस्कार दिए जाने के लिए चयनित किया गया है।

अकादमी अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण ने बताया कि 70 सालों में अब तक कुल 17 लोगों को यह पुरस्कार दिया गया है, इनमें डॉ. संपूर्णानंद, श्री रामधारी सिंह दिनकर, श्री जर्नादन राय नगर, श्री कन्हैयालाल सेठिया, डॉ. रामानंद तिवारी ’’भारती नंदन’’ जैसे वरिष्ठ और लब्धप्रतिष्ठि साहित्यकार शामिल हैं।

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर राजस्थान के दो गांवों को मिले रजत और कांस्य पदक

राजस्थान के दो गांवों मीनल और नौरंगाबाद को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा पर्यटन के माध्यम से ग्रामीणों की सांस्कृतिक विरासत और सतत विकास को बढ़ावा देने और संरक्षण के लिए ग्रामीण पर्यटन ग्राम पुरस्कार में रजत और कांस्य पुरस्कार प्रदान किए।

 नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बुधवार को आयोजित समारोह में देश के 35 ग्रामीण पर्यटन गांव में से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मीनल गांव को रजत और अलवर जिले के नौरंगाबाद गांव को कांस्य पदक केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव श्री राकेश कुमार वर्मा से राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री पवन कुमार जैन ने प्राप्त किए।    

Leave a Comment

x