राजस्थान के नवीन जिलों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य: आज के आर्टिकल में हम राजस्थान के नवीन जिलों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य बारे में जानेंगे। राजस्थान के नवीन जिलों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है।
राजस्थान के नवीन जिलों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
☛ बैराठ सभ्यता जहां से अशोक का भाब्रु शिलालेख प्राप्त हुआ है जो उसके बौद्ध धर्म में आस्था को प्रकट करता है कि संबंध किस जिले से है। – कोटपूतली ( पूर्व में जयपुर)
☛ धुंधलेश्वर महादेव का मंदिर किस जिले में है। – गंगापुर सिटी ( पूर्व में सवाई माधोपुर)
☛ अभ्रक उत्पादन के लिए प्रसिद्ध जहाजपुर, बनेडा़ तथा फुलिया का संबंध किस जिले से है। – शाहपुरा ( पूर्व में भीलवाड़ा)
☛ गूदड़ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ दातंडा गांव में है ये वर्तमान में किस जिले में है। – शाहपुरा (पूर्व में भीलवाड़ा)
☛ राजस्थान के कितने जिले अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाते हैं।- 6 (गंगानगर , अनूपगढ़,बीकानेर, फलौदी,जैसलमेर, बाड़मेर)
☛ संत पीपा का मंदिर, समदड़ी किस जिले में है। – बालोतरा ( यह पहले बाड़मेर में था)
☛ मारवाड़ के शासकों की शरणस्थली सिवाना दुर्ग किस जिले में है। – बालोतरा (यह पहले बाड़मेर में था)
☛ आमेर के शासक मानसिंह की जन्मस्थली मौजमाबाद किस जिले में है। – दूदू (यह पहले जयपुर जिले में था)
☛ राजस्थान की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील जयसमंद झील किस जिले में है – संलुबर (यह पहले उदयपुर जिले में थी)
☛ गोगाजी से संबंधित गोगाजी की ओल्डी किस जिले में है। – सांचौर (यह पहले जालौर जिले में थी।)
☛ तिजारा जैन मंदिर वर्तमान में किस जिले में है। – खैरथल ( यह मंदिर पहले अलवर जिले में था।)
☛ कृष्णा कुमारी को लेकर जयपुर और जोधपुर की सेनाओं के मध्य लड़े गए प्रसिद्ध गिंगोली का संबंध वर्तमान किस जिले से है। – डीडवाना कुचामन ( पहले यह स्थल नागौर जिले में था।)
☛ ताम्र युगीन सभ्यताओं की जन्मस्थली गणेश्वर सभ्यता का संबंध वर्तमान किस जिले से है। – नीमकाथाना (यह सभ्यता स्थल पहले सीकर जिले में थी।)
☛ महाराणा प्रताप की आठ खभों की छतरी बांडोली का संबंध वर्तमान में किस जिले से है- सलूम्बर (यह पहले उदयपुर में थी
☛ जल महलों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध डीग के महल डीग का संबंध वर्तमान में किस जिले से है – डीग (यह पहले भरतपुर में थे)
☛ बेंगटी गांव जहां हड़बूजी की गाड़ी की पूजा की जाती है का संबंध वर्तमान किस जिले से है – फलौदी (पूर्व में जोधपुर)
☛ जटपट्टी उद्योग के लिए जसोल गांव प्रसिद्ध है , वर्तमान में जसोल गांव किस जिले में है।- ( बालोतरा) पूर्व में यह बाड़मेर जिले में था
☛ कपड़े पर प्रचलित लोक गाथाओं के चित्रण को पट चित्रण (फड़) कहा जाता है इसके लिए प्रसिद्ध लोक कलाकार श्री लाल जोशी का संबंध किस जिले से है।- शाहपुरा ( पूर्व में भीलवाड़ा)
☛ ओसिया को राजस्थान का भुवनेश्वर कहा जाता है ओसिया के मंदिर( सच्चियाय माता मन्दिर) किस जिले में है। – जोधपुर ग्रामीण (पूर्व में जोधपुर)
☛ सेवड़िया पशु मेले का आयोजन अब किस जिले में किया जाएगा।- सांचौर ( पूर्व में जालौर)
☛ कोडा़मार होली (भिनाय)वर्तमान में किस जिले की प्रसिद्ध है।- केकड़ी ( पूर्व में अजमेर)
☛ निरंजनी सम्प्रदाय के प्रवर्तक हरिदास जी की प्रमुख पीठ गाढा किस जिले में है। – डीडवाना कुचामन (पूर्व में नागौर)
☛ एशिया का सबसे बड़े सोलर प्लांट भड़ला जिसकी विधुत क्षमता 2245 मेगावाट है किब जिले में है। – फलौदी (पूर्व में जोधपुर)
☛ कुरंजा पक्षी के लिए प्रसिद्ध खीचंन गांव किस जिले में है। – फलौदी (पूर्व में जोधपुर)
☛ मारवाड़ शासक मालदेव तथा अफगान शासक शेरशाह सूरी के मध्य गिरि सुमेल का युद्ध 5 जनवरी 1544 को लड़ा गया था वर्तमान में यह ऐतिहासिक स्थल किस जिले में है। – ब्यावर (पूर्व में पाली)
☛ मीराबाई का जन्म स्थल कुड़की वर्तमान में किस जिले में है।- ब्यावर पूर्व में नागौर)
☛ मेवाड़ के शासक राणा कुंभा ने मालवा के शासन महमूद खिलजी प्रथम को पराजित करने के उपलक्ष में बदनोर में कुशालमाता के भव्य मंदिर का निर्माण करवाया था वर्तमान में यह किस जिले में है।- ब्यावर (पूर्व में भीलवाड़ा)
☛ मुर्रा भैंस का प्रजनन केंद्र कुम्हेर किस जिले में है। – डीग (पूर्व में भरतपुर)
☛ अलाउद्दीन आलमशाह का मकबरा कहां है।- खैरथल (पूर्व में अलवर)
☛ नीमुचणा हत्याकांड जिसे महात्मा गांधी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड से भी वीभत्स और दोहरी डायरशाही की संज्ञा दी है का संबंध वर्तमान में किस जिले से है। – कोटपूतली (पूर्व में अलवर)
यदि यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन से शेयर करना ना भूलें।