WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मंत्री श्री भजनलाल जाटव ने किया श्रम कल्याण केंद्र का लोकार्पण

श्रम कल्याण केंद्र का लोकार्पण: सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजनलाल जाटव ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। प्रदेश में इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाये गए हैं, इसी का परिणाम है कि आज 61.70 लाख रुपए की लागत से बने श्रम कल्याण केंद्र का लोकार्पण किया जा रहा है।

प्रमुख बिंदु

  • मंत्री श्री भजनलाल जाटव ने कहा कि सिविल लाइन्स जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर इस नवनिर्मित भवन से दूर – सुदूर क्षेत्रों से राजधानी में आने वाले श्रमिकों को ठहरने की उत्तम सुविधा मिलेगी।
  • मंत्री श्री भजनलाल जाटव ने नवनिर्मित भवन का अवलोकन करते हुए कहा कि श्रमिकों के रुकने के लिए इस भवन में सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद है।, इसी क्रम में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित यह भवन श्रमिकों को सहूलियत प्रदान करेगा।
  • सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने कहा कि विभाग ने पिछले चार वर्षों में एक लाख किलोमीटर से अधिक लम्बाई की सड़कों का निर्माण किया है। जिससे देश में राजस्थान की सड़कों की प्रशंसा हर मंच पर हो रही है।
  • उन्होंने कहा कि विभाग ने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में शानदार कार्य किये हैं, इसी क्रम में वर्ष 2023-24 की घोषणाओं के 94 फीसदी से अधिक कार्यों के कार्यादेश जारी किये जा चुके हैं।
  • श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री जगदीश श्रीमाली ने बताया कि 5 हजार 64 वर्ग फीट में बने इस केंद्र में भूतल पर ऑफिस व एक हॉल तथा प्रथम तल पर दो कमरे, एक डोरमेट्री तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं का निर्माण भी किया गया है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!