WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अनास नदी के बारे महत्वपूर्ण तथ्य

अनास नदी के बारे महत्वपूर्ण तथ्य: अनास नदी, माही नदी की एक बड़ी सहायक नदी है, जो मध्य प्रदेश में झाबुआ के दक्षिण-पूर्वी भाग से निकलती है।

Anas River I अनास नदी

अनास नदी का उद्गम स्थल: अनास नदी मध्य प्रदेश में झाबुआ जिले में विंध्याचल पर्वत श्रेणी के उत्तरी ढलानों पर कलमोरा के पास से निकलती है।

राजस्थान में प्रवेश: यह राजस्थान में बांसवाड़ा के मेलेडिखेड़ा गांव के पास प्रवेश करती है। तथा डूँगरपुर में गलियाकोट के निकट माही नदी में मिल जाती है।

कुल लंबाई: अनास नदी की कुल लंबाई लगभग 156किमी. और जल निकासी का कुल क्षेत्रफल 5604 वर्ग किमी है।

डूंगरपुर में अनास तथा मोरेन नदियों के संगम पर स्थित गलियाकोट में मुहर्रम की 27 तारीख को प्रसिद्ध गलियाकोट का उर्स आयोजित होता है

  • अनास नदी, माही की बांयी ओर की सहायक नदी है।
  • अनास की सहायक नदी- हरण

NOTE: अनास नदी पर कसारवाड़ी एनीकट एवं सौर ऊर्जा आधारित सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया गया है।

FAQs

अनास नदी किसकी सहायक नदी है?

अनास नदी माही की बांयी ओर की सहायक नदी है।

अनास नदी का उद्गम कहां से होता है?

अनास नदी का उद्गम मध्य प्रदेश में झाबुआ जिले में विंध्याचल पर्वत श्रेणी के उत्तरी ढलानों पर कलमोरा के पास से होता है।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!