27 September 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi
27 September 2023 Rajasthan Current MCQ: (27 सितम्बर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 27 सितम्बर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs September 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न सितम्बर 2023
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 27 सितम्बर 2023
Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय’ को श्रद्धांजलि अर्पित की है?
(a) खरनाल, नागौर
(b) धानक्या, जयपुर
(c) कैथून, कोटा
(d) जवानपुरा, जयपुर
Answer: B
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जयपुर के धानक्या स्थित दीनदयाल उपाध्याय नेशनल मेमोरियल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023
Q2. राजस्थान विश्वविद्यालय की पहली स्थाई महिला कुलपति कौन बनी है?
(a) प्रो. अल्पना कटेजा
(b) नीरा सिंह
(c) प्रो. हरप्रीत कौर
(d) डॉ. शीला असोपा
Answer: A
- राजस्थान विश्वविद्यालय की पहली स्थाई महिला कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा बनी है। प्रो. अल्पना कटेजा 44वीं कुलपति हैं। वे यहां 2009 से कार्यरत है। प्रो. अल्पना कटेजा मूल रूप से उदयपुर की रहने वाली हैं।
- NOTE: इससे पहले 11 नवंबर 1998 से 5 नवंबर 1999 तक प्रो. कांता आहुजा यहां अस्थायी कुलपति रह चुकी हैं।
- राजस्थान यूनिवर्सिटी की 8 जनवरी 1947 को स्थापना हुई थी।
Q3. चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई गेम्स में ‘कोक्सलेस पेयर रोइंग इवेंट (नौकायन)’ में किसने काँस्य पदक जीता है?
(a) लेखराम खिलेरी
(b) बाबूलाल यादव
(c) दिव्यांश सिंह पंवार
(d) विकल्प (a) व (b) दोनों
Answer: D
Q4. दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप के देश पेरु की राजधानी लीमा में चल रहे ‘पैरा वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप’ में किस खिलाड़ी ने तीन पदक जीते हैं?
(a) अवनि लेखरा
(b) मोनिका जाट
(c) निहाल सिंह
(d) श्याम सुंदर स्वामी
Answer: C
खैरथल के खानपुर निवासी निहाल सिंह ने दो कांस्य पदक व्यक्तिगत स्पर्धाओं व टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
Q5. हाल ही में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना अवॉर्ड’ से किसे नवाज़ा जाएगा?
(a) शुभम पारीक
(b) ममता कुमावत
(c) डॉ. कृति भारती
(d) विकल्प (a) व (b) दोनों
Answer: D
NOTE: डॉ. सरोज मीणा (अलवर) को राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्ड 2021-22 राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।