26 September 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi
26 September 2023 Rajasthan Current MCQ: (26 सितम्बर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 26 सितम्बर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs September 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न सितम्बर 2023
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 26 सितम्बर 2023
Q1. बाँसवाड़ा जिले में किस नदी पर कसारवाड़ी एनिकट एवं सौर ऊर्जा आधारित सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया गया है?
(a) लूनी नदी
(b) अनास नदी
(c) चंबल नदी
(d) मोरेन नदी
Answer: B
बाँसवाड़ा जिले में अनास नदी पर कसारवाड़ी एनिकट एवं सौर ऊर्जा आधारित सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया गया है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023
Q2. नई शिक्षा नीति के अंतर्गत स्कूलों में प्राथमिक स्तर के बच्चों को मातृभाषा में पढ़ाने हेतु राज्य के कितने शिक्षकों की किताबों का चयन किया गया है?
(a) 5
(b) 9
(c) 10
(d) 7
Answer: C
Q3. IIT, कानपुर से जुड़े स्टार्टअप ‘फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन’ के अनुसार, देश में होने वाले साइबर क्राइम में कौन-सा जिला शीर्ष पर है?
(a) भरतपुर
(b) दौसा
(c) धौलपुर
(d) अलवर
Answer: A
IIT, कानपुर से जुड़े स्टार्टअप ‘फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन’ के अनुसार, देश में होने वाले साइबर क्राइम में भरतपुर जिला (18 प्रतिशत) शीर्ष पर है।
- मथुरा (12 प्रतिशत) दूसरे स्थान पर
Q4. हांगझोऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स की रोइंग स्पर्द्धा में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने रजत पदक जीता है?
(a) अंजू चौधरी
(b) सुंदर गुर्जर
(c) अर्जुनलाल जाट
(d) निकिता चौधरी
Answer: C
19वें एशियाई खेल 2023 में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने रोइंग में पुरुषों की लाइटवेट युगल स्कल्स स्पर्धा में रजत पदक जीता। भारतीय जोड़ी 6:28.18 सेकेंड के समय के साथ चीन के जंजी फैन और मैन सन के बाद दूसरे स्थान पर रही।
Q5. महिला सशक्तीकरण के लिए नवाचार मिशन ‘स्वयंसिद्धा’ किस जिले में चलाया जा रहा है?
(a) टोंक
(b) श्रीगंगानगर
(c) करौली
(d) हनुमानगढ़
Answer: B
- महिला सशक्तीकरण के लिए नवाचार मिशन ‘स्वयंसिद्धा’ श्रीगंगानगर जिले में चलाया जा रहा है।
- ‘स्वयंसिद्धा’ कार्यक्रम के माध्यम से सभी महिला प्रतिभागियों में खेल-खेल में संप्रेषण कौशल विकसित करने का अभिनव प्रयास किया गया एवं उन्हें अपने अधिकारों एवं दायित्वों से अवगत कराया गया।
श्रीगंगानगर के बारे महत्वपूर्ण तथ्य
- गंगानगर का पूर्व नाम राम नगर था।
- राजस्थान का अन्न का कटोरा
- गंगानगर शुगर मिल्स ली. (सार्वजनिक क्षेत्र)
- एशिया का सबसे बड़ा कृषि फ़ार्म सूरतगढ़ (स्थापना 15 अगस्त 1956)
- राजस्थान का प्रथम बायोमास गैंस आधारित विधुत संयंत्र