24 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 24 सितम्बर 2023

24 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स 24 सितम्बर 2023-https://myrpsc.in

24 September 2023 Rajasthan Current Affairs in Hindi

24 September 2023 Rajasthan Current MCQ: (24 सितम्बर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 24 सितम्बर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs September 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स प्रश्न सितम्बर 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 24 सितम्बर 2023

Q1. हांगझाऊ, चीन में आयोजीत होने वाले ‘19वें एशियाई खेल-2023’ में राज्य के कितने खिलाड़ी भाग लेंगे?

(a) 13

(b) 23

(c) 17

(d) 25

Answer: B

चीन के हांगझाऊ में 19वें एशियाई खेलों का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 तक किया गया है।

  • ओपन सेरेमनी के दौरान भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाज  लवलीना बोरगोहेन ध्वजवाहक रहे।

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023 

Q2. यात्रियों और एयरक्राफ्ट के बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए राज्य के किस हवाई अड्डे पर छीतर पत्थर से नया टर्मिनल बनाया जा रहा है?

(a) उदयपुर एयरपोर्ट

(b) जयपुर एयरपोर्ट

(c) जोधपुर एयरपोर्ट

(d) किशनगढ़ एयरपोर्ट

Answer: C

जोधपुर एयरपोर्ट के नए भवन का फ्रंट एलिवेशन छीतर पत्थर से बना हुआ होगा और इस पर जोधपुर की पारंपरिक कार्विंग भी दिखाई देगी।

Q3. हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा किस विश्वविद्यालय में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फोर नॉन कन्वेंशनल एनर्जी’ खोलने की मंजूरी प्रदान की गई है?

(a) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) AIIMS, जोधपुर

(c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(d) जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

Answer: A

‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फोर नॉन कन्वेंशनल एनर्जी’ एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर में खोला जाएगा। इसके भवन नवीनीकरण के लिए 2 करोड़ रुपये तथा सालाना रख-रखाव के लिए 1.50 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दी गई है।

  • सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एपीकल्चर– टोंक में स्थापित किया जाएगा।

Q4. स्वदेश दर्शन योजना के तहत ‘कृष्णा सर्किट’ के अंतर्गत किस मंदिर में ‘म्यूजियम ऑफ ग्रेस’ का निर्माण किया गया है?

(a) गोविंद देव जी मंदिर, जयपुर

(b) एकलिंगजी मंदिर, उदयपुर

(c) श्री नाथ जी मंदिर, राजसमंद

(d) चार भुजा नाथ मंदिर, राजसमंद

Answer: C

स्वदेश दर्शन योजना पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2014-15 में शुरू की गई एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है। स्वदेश दर्शन योजना का मुख्य उद्देश्य पर्यटन सर्किट का एकीकृत व समावेशी विकास करना है।

  • कृष्णा सर्किट के तहत राजस्थान में गोविंद देव जी मंदिर (जयपुर), खाटू श्याम जी (सीकर) और नाथद्वारा (राजसमंद)
  • स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत राजस्थान में 4 प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इसके अंतर्गत हेरिटेज सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट, कृष्णा सर्किट, डेजर्ट सर्किट

Q5. साउथ कोरिया के नामी आइलैंड में आयोजित होने वाले इंडियन फेस्टिवल में राज्य के किस महाविद्यालय की 4 बालिकाएं ‘राजस्थान कल्चर’ को रिप्रेजेंट करेंगी?

(a) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर

(b) महिला पीजी महाविद्यालय, जोधपुर

(c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(d) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

Answer: B

Leave a Comment

x