टीबी इंडेक्स रिपोर्ट 2022 में राजस्थान किस स्थान पर है?

[A] प्रथम

[B] तृतीय

[C] चतुर्थ

[D] द्वितीय

Answer: C

टीबी (TB) इंडेक्स रिपोर्ट 2022 में राजस्थान चौथे स्थान पर है। ट्यूबरक्लोसिस (TB) के मरीजाें की पहचान करने, बेहतर इलाज देने और उनकी वित्तीय सहायता करने के मामले में राजस्थान देशभर में चौथे स्थान पर रहा।

इससे पहले 2019 में राजस्थान 19वें स्थान पर रहा था।

TB (टीबी) इंडेक्स रिपोर्ट 2022

तपेदिक (TB) क्या है?

Tuberculosis (TB): इस रोग को ‘क्षय रोग’ या ‘राजयक्ष्मा’ के नाम से भी जाना जाता है। यह ‘माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस’ नामक बैक्टीरिया से फैलने वाला संक्रामक एवं घातक रोग है।

  • लक्षण: टीबी के सामान्य लक्षण हैं जैसे- खाँसी के साथ बलगम और कभी-कभी खून आना, सीने में दर्द, कमज़ोरी, वज़न घटना, बुखार एवं रात को पसीना आना।
  • विश्व क्षय रोग दिवस प्रतिवर्ष 24 मार्च को मनाया जाता है।
  • भारत का लक्ष्य वर्ष 2025 तक देश को क्षय रोग मुक्त बनाना है, जबकि इसके उन्मूलन के लिये वैश्विक लक्ष्य वर्ष 2030 है।

Leave a Comment

x