WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान की चर्चित पुस्तकें और उनके लेखक 2023

राजस्थान की चर्चित पुस्तकें और उनके लेखक 2023-https://myrpsc.in

राजस्थान की चर्चित पुस्तकें और उनके लेखक 2023

राजस्थान की चर्चित पुस्तकें और उनके लेखक 2023: आज के आर्टिकल में हम राजस्थान की चर्चित पुस्तकें और उनके लेखक 2023 के बारे में जानेंगे। राजस्थान की चर्चित पुस्तकें और उनके लेखक सम्बन्धी जानकारी RPSC, RSMSSB, Rajasthan Police,  एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है।

राजस्थान की चर्चित पुस्तकें और उनके लेखक 2023 से सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ दी गई है।

राजस्थान की चर्चित पुस्तकें और उनके लेखक 2023

पक्षी, प्रकृति और पर्यावरण– लेखक- डॉ. कैलाश चन्द सैनी

  • 20 जून, 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निवास पर पक्षी प्रेमी डॉ. कैलाश चन्द सैनी की कॉफी टेबल बुक ‘पक्षी, प्रकृति और पर्यावरण’ का विमोचन किया।
  • पैनासिया रिसर्च फाउंडेशन, जयपुर द्वारा हाल ही में प्रकाशित इस पुस्तक में देश-विदेश के 82 फोटोग्राफर्स के 450 से अधिक आकर्षक फोटो सम्मिलित हैं। पुस्तक भारतीय उपमहाद्वीप में मिलने वाले विभिन्न पक्षियों की रोचक गतिविधियों से परिचय कराती है।

‘आवकलाग अर लागदेणार’ (इनकम टैक्स और टैक्सपेयर्स) –लेखक- राजेंद्र सिंह राजपुरोहित

  • इनकम टैक्स को राजस्थानी भाषा में आवकलाग कहते हैं। जबकि टैक्सपेयर या आयकरदाता को लागदेणार कहा जाता है।

➤ ‘प्रणवीर प्रताप’ पुस्तक– लेखक- डॉ. शिवदान सिंह जोलावास

  • पुस्तक “प्रणवीर प्रताप” का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा होटल हावर्ड जॉनसन में विमोचन किया गया।
  • अमी संस्थान द्वारा प्रकाशित पुस्तक “प्रणवीर प्रताप” में लेखक डॉ शिवदान सिंह जोलावास ने महाराणा प्रताप के जीवन के अनछुए पहलुओं, विराट जीवन चरित्र जिसकी वर्तमान प्रासंगिक परिस्थितियों में विद्यार्थियों, आमजन के लिए उपादेयता को पहुंचाने के लिए इसमें नाटक, कविता, लेख एवं शोध पत्रों का समावेश किया गया है ।

➤ ‘आंगणै री आस‘- लेखक- डॉ.कप्तान बोरावड़

  • कप्तान बोरावड़ की कहानियां ग्रामीण परिवेश की मानवीय संवेदनाओं से गूंथी हुई सहज एवं सरल कहानियां है इन कहानियों में जीवन की गहरी दृष्टि है जो जीवन के भीतर जीवन को खोजती है।

ओमाना – लेखक- यश कालरा

  • कालरा ने बताया कि कथेतर गद्य विधा की यह पुस्तक, असफलताओं के मध्य सफलता कैसे प्राप्त करें- विषय को केन्द्र में रख कर लिखी गई है। पुस्तक में विभिन्न उदाहरणों के जरिए स्व प्रेरणा (सेल्फ मोटिवेशन) के महत्व पर प्रकाश डाला गया है।

राजस्थान हस्तशिल्प कलाएँ पुस्तक लेखक- पन्नालाल मेघवाल

  • राजस्थान हस्तशिल्प कलाएं’ एवं उसके अनुवाद ‘द हैंडीक्राफ्ट्स ऑफ राजस्थान’ पुस्तक में राजस्थान की परंपरागत हस्तशिल्प कलाओं के बारे में शोध परक जानकारियां शामिल की गई हैं।

➤ ‘आपणी धरोहर-आपणो गौरव’– राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित

  • विमोचन- डॉ. बी. डी. कल्ला
  • यह पुस्तक राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा प्रदेश भर में रणबाँकुरों, महापुरूषों, संत महात्माओं, लोक देवी-देवताओं और साहित्य सेवी विद्वानों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर बनाए जा रहे पेनोरमाओं पर केंद्रित है।

राजस्थान की चर्चित पुस्तकें और उनके लेखक 2023

पुस्तकलेखक
पक्षी, प्रकृति और पर्यावरणडॉ. कैलाश चन्द सैनी
आवकलाग अर लागदेणारराजेंद्र सिंह राजपुरोहित
प्रणवीर प्रतापडॉ. शिवदान सिंह जोलावास
आंगणै री आसडॉ.कप्तान बोरावड़
ओमानायश कालरा
राजस्थान हस्तशिल्प कलाएँपन्नालाल मेघवाल
आपणी धरोहर-आपणो गौरवराजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित

यदि यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन से शेयर करना ना भूलें। 

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!