WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान के निम्नलिखित मंदिरों में से गुर्जर-प्रतिहार काल में निर्मित मंदिरों को चुनिए (RAS Pre 2016)

(i) आहड़ का आदिवराह मंदिर

(ii) ओसियां को हरिहर मंदिर

(iii) राजोरगढ़ का नीलकंठ मंदिर

(iv) आभानेरी का हर्षतमाता का मंदिर

 कूट :

 (a) (I) और (II)

 (b) (I), (II) और (IV)

 (c) (II) और (III)

 (d) (I), (II), (III) और (IV)

Answer: D

राजस्थान में गुर्जर-प्रतिहार काल में निर्मित मंदिर

  • आहड़ का आदिवराह मंदिर
  • ओसियां को हरिहर मंदिर
  • राजोरगढ़ का नीलकंठ मंदिर
  • आभानेरी का हर्षतमाता का मंदिर
  • अम्बीका माता मंदिर – जगत (उदयपुर)
  • सोमेश्वर मंदिर – किराडू (बाड़मेर)
  • कुम्भश्याम मंदिर – चित्तोड़गढ़
  • हर्षनाथ मंदिर – सीकर

भारत में गुर्जर प्रतिहार वंश का शासन मुख्यत: आठवीं से दसवीं सदी तक रहा। गुर्जर प्रतिहार इस वंश का संस्थापक ‘हरिश्चंद्र’ था, परंतु वास्तविक संस्थापक नागभट्ट प्रथम (730-756 ई.) को माना जाता है।

मुहणौत नैणसी ने गुर्जर प्रतिहारों को 26 शाखाओं में वर्णित किया।

ये भी पढ़ें: गुर्जर-प्रतिहारों की 26 शाखाओं में सबसे प्राचीन शाखा कौनसी है?

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!