9 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 9 सितम्बर

9 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 9 सितम्बर-https://myrpsc.in

9 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (9 सितम्बर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 9 सितम्बर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs September 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz September 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 9 सितम्बर 2023

Q1. राज्य के किस एयरपोर्ट पर ‘कमांड कंट्रोल व्हीकल’ तैनात किया जाएगा?

(a) कोटा एयरपोर्ट

(b) किशनगढ़ एयरपोर्ट

(c) जयपुर एयरपोर्ट

(d) जोधपुर एयरपोर्ट

Answer: C

राज्य के जयपुर एयरपोर्ट पर ‘कमांड कंट्रोल व्हीकल’ (विशेष सुरक्षा युक्त वाहन) तैनात किया जाएगा।

कमांड कंट्रोल व्हीकल: यह केवल आपात स्थितियों में ही उपयोग में लिया जाएगा और जब ऐसी स्थिति होगी तो यह वाहन पूरे एयरपोर्ट का कंट्रोल सेंटर बन जाएगा। इस वाहन में अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण और कैमरे, टीवी व मॉनिटरिंग प्रणाली लगाई जा रही है। इसे कोलकता से मंगाया गया है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023 

Q2. राज्य के किस नवगठित जिले में पर्यटन सुविधा केंद्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है?

(a) फलोदी

(b) ब्यावर

(c) अनूपगढ़

(d) गंगापुर सिटी

Answer: A

फलोदी जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने बताया कि फलोदी में पर्यटन सुविधा केंद्र स्वीकृत हो गया है। शीघ्र ही दुर्ग में लाइट एंड साउंड शो के लिए टैंडर होने वाले हैं।

Q3. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब राज्य के बाहर अंग प्रत्यारोपण पर सरकार द्वारा कितना पुनर्भरण किया जाएगा?

(a) 5 लाख रुपए

(b) 10 लाख रुपए

(c) 20 लाख रुपए

(d) 25 लाख रुपए

Answer: C

  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब किडनी, लिवर, हार्ट, लंग्स व बामनेरा सहित का अंग प्रत्यारोपण प्रदेश सहित बाहर के किसी भी अस्पताल में कराने के लिए सरकार ने 37 पैकेज शामिल किए हैं।
  • पांच लाख रुपए का इलाज बीमा और 20 लाख रु. का खर्च सरकार द्वारा ट्रस्ट मोड में वहन किया जाएगा। इलाज होने के 60 दिन में बिल पेश किए जाने की मियाद रखी है। बिल पेश होने के बाद सरकार द्वारा राशि का पुनर्भरण किया जाएगा।

Q4. रियल कबड्डी लीग (RKL) के सीजन-3 का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 15 सितंबर से 24 सितंबर, 2023

(b) 22 सितंबर से 1 अक्टूबर, 2023

(c) 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2023

(d) 12 सितंबर से 21 सितंबर, 2023

Answer: B

आयोजक अटलांचर स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित रियल कबड्डी लीग (RKL) के सीज़न-3 का आगाज़ 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगा।

Q5. सरकारी स्तर पर एशिया का पहला एडवांस रोबोटिक सेंटर कहां बनाया जाएगा?

(a) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर

(b) AIIMS, जोधपुर

(c) मथुरादास माथुर अस्पताल, जोधपुर

(d) जवाहर लाल नेहरू अस्पताल, अजमेर

Answer: A

Q6. जब्त माल की सुरक्षा के लिए ‘ई-मालखाने’ का नवाचार करने वाला राजस्थान का पहला पुलिस थाना कौन-सा है?

(a) कालू थाना, बीकानेर

(b) चंदवाजी पुलिस थाना, जयपुर

(c) सुमेरपुर पुलिस थाना, पाली

(d) आदर्श सदर पुलिस स्टेशन, धौलपुर

Answer: B

  • चंदवाजी पुलिस थाना, जयपुर राजस्थान का पहला पुलिस थाना है जिसमें ई-मालखाने की स्थापना की गई है। ई-मालखाने में बाकायदा तरीके से जब्त माल रखा गया है और हर आइटम के साथ एक QR कोड है। इस QR कोड को स्कैन करने के बाद, मोबाइल स्क्रीन पर पूरी जानकारी उपलब्ध होती है।
  • यह नवाचार पुलिसकर्मियों को मालखाने के साथ-साथ पारदर्शिता के साथ मॉनिटरिंग और एनालाइसिस करने में मदद करता है।

Q7. पं. जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी और जवाहर कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम राष्ट्रीय पुरस्कार ‘पंडित नेहरू शिखर सम्मान’ से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) पीयूष बबेले

(b) इमरान खान

(c) प्रो. सतीश राय

(d) अनुराधा सिंह

Answer: A

  • लेखक पीयूष बबेले को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र और एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। बबेले को यह सम्मान उनकी पुस्तक नेहरू मिथक और सत्य के लिए प्रदान किया गया।
  • पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी अध्यक्ष – इकराम राजस्थानी

ये भी पढ़ें:  8 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

यदि यह लेख आपको पसंद आया है तो इसे नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन से शेयर करना ना भूलें। 

Leave a Comment

x