8 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (8 सितम्बर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 8 सितम्बर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs September 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz September 2023
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 8 सितम्बर 2023
Q1. हाल ही में ‘मिस इंटरनेशनल इंडिया-2023’ का खिताब किसने जीता है?
(a) नंदिनी गुप्ता
(b) प्रवीना अंजना
(c) वैष्णवी शर्मा
(d) अरुंधति चौधरी
Answer: B
उदयपुर की प्रवीणा अंजना ने मिस इंटरनेशनल इंडिया 2023 का खिताब जीता है। प्रवीणा ने अक्टूबर 2023 में जापान में होने वाली मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया।
➤ अरुंधति चौधरी - एशियन गेम्स खेलने वाली राजस्थान की पहली महिला मुक्केबाज
➤ मिस राजस्थान 2023
ये भी पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023
Q2. राजस्थान राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल का राजस्व रिकॉर्ड (ई-धरती) के साथ इंटीग्रेशन करने वाला कौन-सा राज्य बन गया है?
(a) चौथा
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) पहला
Answer: C
राजस्थान राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल का राजस्व रिकॉर्ड (ई-धरती) के साथ इंटीग्रेशन करने वाला तीसरा राज्य बन गया है।
डिजीक्लेम के माध्यम से बीमा क्लेम वितरण करने में राजस्थान अग्रणी राज्यों में गिना जाता है तथा योजना के समग्र क्रियान्वयन में राजस्थान का दूसरा स्थान है।
Q3. हाल ही में किसे पुरुषोत्तम ‘कैरेक्टर ट्री’ सम्मान से नवाजा गया?
(a) डॉ. सतीश पूनिया
(b) अशोक गहलोत
(c) वसुन्धरा राजे
(d) गजेंद्र सिंह शेखावत
Answer: A
वाराणसी कार्यक्रम में देशभर की 23 प्रमुख हस्तियों को पुरुषोत्तम 'कैरेक्टर ट्री' सम्मान से नवाजा गया। राजनीतिक क्षेत्र में डॉ. सतीश पूनिया को सम्मानित किया गया।
Q4. ऑनलाइन एमबीए (MBA) डिग्री कोर्स कराने वाला राज्य का पहला संस्थान कौन-सा होगा?
(a) IIT, जोधपुर
(b) आईआईएम, उदयपुर
(c) VMOU, कोटा
(d) INVU, जोधपुर
Answer: A
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) उदयपुर ऑनलाइन एमबीए कोर्स कराने वाला राज्य का पहला व देश का तीसरा आईआईएम होगा। यहां दो वर्षीय एमबीए डिग्री कोर्स कराया जाएगा।
अभी देश में आईआईएम कोझिकोड़ और इंदौर ही ऑनलाइन एमबीए कोर्स कराते हैं।
Q5. राजस्थान के डॉ. प्रदीप सिंह राजपुरोहित को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है?
(a) रूस
(b) USA
(c) वेस्टइंडीज
(d) जर्मनी
Answer: C
पाली जिले के सुरायता गांव के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी डॉ. प्रदीपसिंह राजपुरोहित को विदेश मंत्रालय ने वेस्टइंडीज (त्रिनिडाड व टोबेगो) का राजदूत नियुक्त किया है।
Q6. राज्य के किस जिले में बढ़ती आत्महत्या को रोकने के लिए ‘एंटी हैंगिंग डिवाइस सिस्टम’ का प्रयोग किया जाएगा?
(a) कोटा
(b) सीकर
(c) सिरोही
(d) जयपुर
Answer: A
कोटा जिले में बढ़ती आत्महत्या को रोकने के लिए अब हर हॉस्टल और कमरों में पंखों पर ‘एंटी हैंगिंग डिवाइस सिस्टम’ का प्रयोग किया जाएगा। ताकि उस पर जब भी कोई लटकेगा तो पंखा टूटकर नीचे गिर जाएगा और कोई उससे लटक नही पायेगा। एंटी हैंगिग डिवाइस ये अनोखा डिवाइस है जो मुंबई की एक कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है।
Q7. भारतीय रेलवे द्वारा सस्ती दर पर गुणवत्ता वाली दवाएँ उपलब्ध करवाने हेतु राजस्थान के किस रेलवे स्टेशन का चयन प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाने के लिए किया गया है?
(a) सवाई माधोपुर
(b) भगत की कोठी
(c) राईका बाग
(d) विकल्प (a) व (b) दोनों
Answer: D
पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रथम चरण में देश के 50 स्टेशनों पर ये जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: 7 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ