राजस्थान बजट 2023-24 MCQ I Rajasthan Budget 2023-24 MCQ

Q11. राजस्थान बजट 2023-24 में ब्लू पॉटरी के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलने की घोषणा किस जिले में की गई है?

(a) कोटा

(b) जयपुर

(c) अलवर

(d) जोधपुर

Answer: B

Q12. राजस्थान बजट 2023-24 में किस जिले में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी खोलने की घोषणा की गई है?

(a) पाली

(b) कोटा

(c) जयपुर

(d) अजमेर

Answer: C

Q13. बजट 2023-24 में कितनी नई आईटीआई खोलने की घोषणा की गई है?

(a) 18

(b) 15

(c) 24

(d) 12

Answer: D

Q14. राजस्थान बजट 2023-24 में ‘राजस्थान लॉजिस्टिक सर्विस डिलीवरी कॉरपोरेशन’ (RLSDC) के गठन की घोषणा की गई, जिसका उद्देश्य है

(a) ठेके पर संविदा कार्मिक लेने की प्रथा को समाप्त करना।

(b) लॉजिस्टिक सर्विस की निपुणता के लिए सरकारी वेयर हाउस का निर्माण करना।

(c) लॉजिस्टिक सर्विस की निपुणता के लिए प्राइवेट वाहनों का संचालन करना।

(d) इनमें से कोई नहीं।

Answer: A

Q15. राजस्थान बजट 2023-24 में फैकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी बनाने की घोषणा किस जिले में में की गई है?

(a) भीलवाड़ा

(b) जयपुर

(c) उदयपुर

(d) जोधपुर

Answer: B

Q16. राजस्थान बजट 2023-24 की घोषणा के अनुसार असंगत युग्म है –

 (a) फैकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी – जयपुर

 (b) माइनिंग यूनिवर्सिटी – कोटा संभाग

 (c) मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी – जोधपुर

 (d) राजीव गांधी एवियशन यूनिवर्सिटी – जोधपुर

Answer: D

राजीव गांधी एवियशन यूनिवर्सिटी जयपुर में बनाई जायेगी। 500 करोड़ रुपये की लागत से जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी स्थापित की जायेगी। यह राजस्थान की दूसरी मेडिकल यूनिवर्सिटी होगी। 

NOTE: राजस्थान का पहला खनन विश्वविद्यालय बारां जिले के सीसवाली में खोला जाएगा। पहले यह माइनिंग यूनिवर्सिटी कोटा में खुलने वाली थी।

Leave a Comment

x