राजस्थान बजट 2023-24 MCQ I Rajasthan Budget 2023-24 MCQ: आज के आर्टिकल में हम Rajasthan Budget 2023-24 Question In Hindi (राजस्थान बजट 2023-24 महत्वपूर्ण प्रश्न) से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है।
राजस्थान बजट 2023-24 MCQ I राजस्थान बजट 2023-24 से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थान की सभी परीक्षाओ में पूछे जाते है।
राजस्थान बजट 2023-24 MCQ
Q1. राजस्थान बजट 2023-24 में चिरंजीवी योजना में निशुल्क इलाज की राशि 10 लाख से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
(a) 16 लाख
(b) 12 लाख
(c) 25 लाख
(d) 22 लाख
Answer: C
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रत्येक परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक का कैशलेस/निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाता था I उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2022-23 में इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया था I इसके बाद राजस्थान बजट 2023-24 के लिए इस राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी गई है I
योजना की शुरूआत: 1 मई 2021
Q2. राजस्थान बजट 2023-24 में कितने परिवारों को घरेलू सिलेंडर ₹500 में देने की घोषणा की गई है?
(a) 25 लाख
(b) 76 लाख
(c) 55 लाख
(d) 10 लाख
Answer: B
Rajasthan Budget 2023-24 Question in Hindi
Q3. वित्त वर्ष 2023-24 के राज्य बजट में राजकोषीय घाटा राज्य सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है?
(a) 3.98%
(b) 4.36%
(c) 7.16%
(d) 5.86%
Answer: A
राजस्थान बजट 2023-24 में राजकोषीय घाटा 62,771.92 करोड़ (3.98%) रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है जबकि पिछली बार यह 4.36% था।
Q4. राजस्थान बजट 2023-24 में ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ता भोजन खिलाने के लिए कितनी नई इंदिरा रसोई खोले जाने की घोषणा की?
(a) 1100
(b) 1000
(c) 1600
(d) 1200
Answer: B
Q5. राजस्थान बजट 2023-24 में राजस्थान के किस जिले में ‘राजीव गांधी सिविल एविएशन यूनिवर्सिटी’ खोले जाने की घोषणा की गई?
(a) कोटा
(b) उदयपुर
(c) जयपुर
(d) जोधपुर
Answer: C
Q6. राजस्थान बजट 2023-24 में लंपी रोग से मरे दुधारू गोवंश के लिए कितने रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई?
(a) 28000
(b) 40000
(c) 50000
(d) 36000
Answer: B
Q7. राजस्थान बजट 2023-24 में ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना’ लागू की जाने की घोषणा की गई, जिसके संबंध में कौन सा कथन गलत है –
(a) इस योजना के तहत श्रमिकों को ₹200 प्रतिदिन की सहायता प्रदान की जाएगी।
(b) इस योजना से 21 से 50 वर्ष तक के आयु वाले श्रमिक ही लाभ उठा सकते हैं।
(c) इस योजना का लाभ अस्पताल में भर्ती होने के बाद केवल 7 दिन तक ही मिल पाएगा।
(d) इस योजना का लाभ पंजीकृत श्रमिकों एवं स्ट्रीट वेंडर्स को अस्पताल में भर्ती होने पर मिल पाता है।
Answer: B
मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना-2023’ के तहत पंजीकृत श्रमिक व चिन्हित स्ट्रीट वैंडर्स और उनके परिवार के 25 से 60 वर्ष के सदस्य (पंजीकृत सक्रिय श्रमिक) को अस्पताल में भर्ती के दौरान अधिकतम 7 दिन की आर्थिक सहायता मिलेगी।
Q8. राजस्थान बजट 2023-24 में कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखरेख के लिए कितने प्रियदर्शनी डे केयर सेंटर खोले जाने की घोषणा की गई?
(a) 600
(b) 300
(c) 500
(d) 11000
Answer: C
Q9. बजट 2023-24 में 11 लाख किसानों के लिए प्रतिमाह कितने हजार यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा की गई?
(a) 1500
(b) 2000
(c) 600
(d) 1100
Answer: B
Q10. राजस्थान बजट 2023-24 में रोडवेज की साधारण बसों में महिलाओं के लिए किराए में कितने प्रतिशत की छूट की घोषणा की गई?
(a) 50%
(b) 23%
(c) 30 %
(d) 40%
Answer: A