6 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (6 सितम्बर राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 6 सितम्बर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Current Affairs 2023 In Hindi I Rajasthan Current Affairs September 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz September 2023
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 6 सितम्बर 2023
Q1. 20 अगस्त, 2023 को 25वाँ राजीव गाँधी सद्भावना पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?
(a) वनस्थली विद्यापीठ
(b) पूर्णिमा विद्यापीठ
(c) राजस्थान विश्वविद्यालय
(d) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय
Answer: A
25वें राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार समारोह का आयोजन दिल्ली के जवाहर भवन में किया गया। समारोह में वनस्थली विद्यापीठ को राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार की स्थापना 1992 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अखिल भारतीय संसदीय आयोग द्वारा पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की याद में की गई थी। पुरस्कार विजेताओं को 10 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023
Q2. राजस्थान आवासन मंडल का नया आयुक्त किसे बनाया गया है?
(a) राज बंसल
(b) पवन अरोड़ा
(c) कुमारपाल गौतम
(d) डीबी गुप्ता
Answer: C
राजस्थान आवासन मंडल का नया आयुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कुमारपाल गौतम को बनाया गया है।
राजस्थान आवासन मंडल की थीम - 'हमारा प्रयास-सबको आवास'
Q3. राजफैड का प्रबंध निदेशक किसे बनाया गया है?
(a) डॉ. सुधीर भंडारी
(b) राजीव अरोड़ा
(c) हनुमान मल ढाका
(d) ओमप्रकाश कसेरा
Answer: C
- राजफैड की स्थापना – 26 नवंबर 1957
Q4. राज्य सरकार द्वारा कहाँ ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन पंचकर्म’ की स्थापना की जाएगी?
(a) जामडोली , जयपुर
(b) चाकसू, जयपुर
(c) पूगल बीकानेर
(d) बोरानाडा- जोधपुर
Answer: B
ये भी पढ़ें: राजस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस केन्द्र
Q5. डॉ. कृष्णा पूनिया ने देश के पहले ‘पैरा स्पोर्ट्स परफोर्मेंस सेंटर’ का लोकार्पण कहाँ किया है?
(a) सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
(b) महाराणा प्रताप स्टेडियम, उदयपुर
(c) बरकतुल्ला खाँ स्टेडियम, जोधपुर
(d) सरदार पटेल स्टेडियम, अजमेर
Answer: A
Q6. देश के सबसे बड़े रूफ टॉप प्लाजा का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?
(a) जयपुर रेलवे स्टेशन
(b) मेड़ता रेलवे स्टेशन
(c) जोधपुर रेलवे स्टेशन
(d) उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन
Answer: D
Q7. केंद्र सरकार के राष्ट्रपति पुलिस पदक की तर्ज़ पर राज्य सरकार निम्न में से कौन- सा पुलिस पदक देगी?
(a) मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक
(b) पुलिस सेवा पदक
(c) राजस्थान विशिष्ट सेवा पदक
(d) मुख्यमंत्री सराहनीय पुलिस पदक
(e) उपर्युक्त सभी
Answer: E
ये भी जरूर पढ़ें: 5 September 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ