RAS Pre 2023 Model Paper-1 | आरएएस प्री 2023 मॉडल पेपर-1, RPSC RAS Online Mock Test 2023, RAS Free Online Test Series 2023, इस टेस्ट सीरीज प्रश्नोत्तरी से आपको RAS Pre परीक्षा में बहुत सहायता मिलेगी जिससे आप पेपर को अच्छे से कर पाएंगे धन्यवाद।
RAS Pre 2023 Model Paper-1: राज्य लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 (रविवार) को किया जाएगा।
RPSC RAS प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान का एक पेपर होगा। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 150 प्रश्न होंगे। यह पेपर 200 अंक का होगा। RAS प्रारंभिक परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटा जाएगा।
RAS Pre 2023 Model Paper-1 | आरएएस प्री 2023 मॉडल पेपर-1
Q1. अस्तोली गांव हाल ही में खबरों में क्यों हैं?
(a) यह बूंदी जिले में स्थित हैं ।
(b) जून, 2023 में एश्यूलियन उपकरण (पुरापाषाण युग) की खोज हुई हैं।
(c) यहाँ सेलगभग 1 लाख 70 हजार वर्ष से भी पूर्व पत्थरों के औजारों मिले हैं।
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: D
- उदयपुर इन्टैक चेप्टर के एक अध्ययन दल को बूंदी जिले के अस्तोली गांव के पास स्थित एक नाले में पुरापाषाण युग के पत्थरों के औजारों और गुफाओं में शेल चित्र मिले हैं।
ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ अगस्त 2023
Q2. राजस्थान के राज्यपाल कुलाधिपति होते हैं –
(a) सभी राज्य विश्वविद्यालयों के।
(b) सभी राज्य विश्वविद्यालयों तथा राज्य में कार्यरत सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के।
(c) सभी राज्य एवं निजी विश्वविद्यालयों के।
(d) सभी राज्य विश्वविद्यालयों, राज्य में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालयों तथा राज्य के सभी निजी विश्वविद्यालयों के।
Answer: A
Q3. भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशनों की अध्यक्षता कौन करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) लोक सभा का अध्यक्ष
(d) राज्य सभा का अध्यक्ष
Answer: C
- भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक राष्ट्रपति द्वारा बुलाई जाती है। लोकसभा का अध्यक्ष संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करता है। अध्यक्ष की अनुपस्थिति में, लोकसभा का उपाध्यक्ष इसकी अध्यक्षता करता है।
Q4. हाल ही चर्चा में रहा ‘जवाहर बुर्ज’ राज्य के किस जिले में स्थित है?
(a) भरतपुर
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) अलवर
Answer: A
ये भी जरूर पढ़ें: RAS Previous Year Question Papers Download
Q5. राजस्थान थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष है –
(a) सन् 1986-87
(b) सन् 2011-12
(c) सन् 2004-05
(d) सन् 1999-2000
Answer: D
आर्थिक और सांख्यिकी विभाग के कार्यालय ने राजस्थान में 1 जनवरी 2005 से प्रभाव में आने वाले थोक मूल्य सूचकांक (आधार 1999 - 2000 = 100) की संशोधित श्रृंखला को पहले के WPI (आधार 1952 - 53 = 100) श्रृंखला के स्थान पर प्रस्तुत किया है।
RAS Pre 2023 Model Paper
Q6. आर. एस. आई. सी. (राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड) को किस वर्ष पब्लिक लिमिटेड कम्पनी का दर्जा दिया गया?
(a) सन् 1986
(b) सन् 1975
(c) सन् 2000
(d) सन् 1961
Answer: B
- वर्ष 1961 में राजस्थान सरकार के उपक्रम के रूप में राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड (RSIC) का जन्म हुआ । 1975 में RSIC को पब्लिक लिमिटेड कंपनी का दर्जा दिया गया। यह राज्य में उत्पादित हस्तशिल्प को बढ़ावा देने में एक प्रमुख भूमिका निभाता है।
Q7. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में कौन से कथन राजस्थान में लिंगानुपात (1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या) के बारे में सही हैं?
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –
1. 2011 में राजस्थान में लिंगानुपात राष्ट्रीय औसत से कम था।
2. 2011 में राजस्थान के सभी जिलों में लिंगानुपात 1000 से कम था।
3. 2011 में राजस्थान के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में (पाली जिले के अलावा) लिंगानुपात 1000 से कम था।
4. 2011 में राजस्थान के सभी जिलों के शहरी क्षेत्रों में (धौलपुर जिले के अलावा) लिंगानुपात 1000 से कम था।
कूट :
(a) केवल 1 सही है।
(b) 1 तथा 2 सही है।
(c) 1, 2 तथा 3 सही हैं।
(d) 1, 2, 3 तथा 4 सहीं हैं।
Answer: C
Q8. हाल ही में हेलियोपोलिस मेमोरियल (Heliopolis Memorial), जो खबरों में देखा गया था, किस देश में स्थित है?
(अ) मिस्र
(ब) अमेरिका
(स) इजरायल
(द) म्यांमार
Answer: A
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र और फिलिस्तीन में प्रथम विश्व युद्ध में लड़ने वाले लगभग 4,000 भारतीय सैनिकों की स्मृति का सम्मान करने के लिए मिस्र के काहिरा में हेलियोपोलिस युद्ध कब्रिस्तान का दौरा किया।
- हेलियोपोलिस (पोर्ट टेवफिक) मेमोरियल बड़े हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव्स कब्रिस्तान का हिस्सा है। यह कब्रिस्तान उन 1,700 राष्ट्रमंडल सैनिकों को भी श्रद्धांजलि देता है जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में अपनी जान गंवाई थी।
Q9. राजस्थान साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022-23 के अंतर्गत मीरा पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(अ) आरती जैन
(ब) रति सक्सेना
(स) अंशिका मोदी
(द) राजश्री गुप्ता
Answer: B
राजस्थान साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022-23 के अंतर्गत मीरा पुरस्कार रति सक्सेना को उनकी कृति ‘हँसी एक प्रार्थना के लिये’ के लिये प्रदान किया गया।
10. वर्ष 2022 लिए के. के. बिड़ला फाउंडेशन के का 32वाँ बिहारी पुरस्कार किसे दिया जाएगा?
(a) मधु कांकरिया
(b) आशीष पुरोहित
(c) माधव हाड़ा
(d) विश्वामित्र दाधीच
Answer: C
वर्ष 2022 में यह पुरस्कार राजस्थान के प्रसिद्ध लेखक डाॅ माधव हाड़ा की साहित्यिक आलोचना कृति ‘पचरंग चोला पहर सखी री’ को दिया गया
Q11. राजस्थान की जालीपा-कपूरडी तापीय विद्युत परियोजना के बारे में निम्नलिखित वाक्यों पर ध्यान दीजिए –
1. यह विद्युत परियोजना लिग्नाइट आधारित है।
2. यह निजी विकास द्वारा स्थापित की जा रही है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं –
कूट :
(a) केवल कथन 1 सही है।
(b) 1 व 2 दोनों गलत हैं।
(c) 1 व 2 दोनों सही हैं।
(d) केवल कथन 2 सही है।
Answer C
Q12. राजस्थान राज्य गुरू गोरखनाथ बोर्ड के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस बोर्ड में 4 गैर-सरकारी सदस्य होंगे।
(b) यह बोर्ड जोगी‚ योगी‚ नाथ जाति वर्ग की समस्याओं को चिह्नित कर प्रमाणिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन वर्गों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा पिछड़ेपन को दूर करने के लिए राज्य सरकार को सुझाव देगा।
(c) अगस्त‚ 2023 में इस बोर्ड का गठन राजस्थान सरकार द्वारा किया गया है।
(d) बोर्ड का प्रशासनिक विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग होगा।
Answer: A
- बोर्ड में 5 गैर-सरकारी सदस्य (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा 3 सदस्य) होंगे।
Q13. भूमि सम्मान- 2023 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) यह पुरस्कार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की एक पहल है।
(2) यह पुरस्कार 18 जुलाई‚ 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा प्रदान किया गया।
(3) इसे डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को दिया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) एवं (3)
(b) केवल (2) एवं (3)
(c) (1) तथा (2) दोनों
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: B
- यह पुरस्कार केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक पहल है।
Q14. हाल ही में राजस्थान सरकार ने शहरी पेयजल क्षेत्र में सुधार के लिए किस देश के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं?
(a) रूस
(b) जापान
(c) डेनमार्क
(d) दक्षिण कोरिया
Answer: C
Q15. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद चुनावों के अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण को चुनाव आयोग में निहित करने से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद 324
(b) अनुच्छेद 327
(c) अनुच्छेद 326
(d) अनुच्छेद 325
Answer: A
Nicc
Ek safalta ke umid…..