25 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 25 अगस्त 2023

25 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 25 अगस्त 2023-https://myrpsc.in

25 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (25 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 25 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 25 अगस्त 2023

Q1. चन्द्रयान-3 में लैमिनेट मेटेरियल के रूप में उपयोग किये जाने वाला प्रोडक्ट राज्य के किस जिले से नि:शुल्क भेजा गया है?

(a) जयपुर

(b) भीलवाड़ा

(c) जोधपुर

(d) उदयपुर     

Answer: C

लॉन्च वाहन अनुप्रयोग के लिए लचीली नली बनाने के लिए 3 प्लाई लैमिनेट सामग्री की आवश्यकता होती है। इस सामग्री की आपूर्ति 10 वर्षों से जोधपुर की यही यूनिट कर रही है।
इसरो ने इस 3 प्लाई लैमिनेट सामग्री से दोनों तरफ हीट सीलिंग करके एक नली बनाई। इस नली का उपयोग इसरो क प्रक्षेपण वाहनों के लिए उपग्रह को स्वच्छ और ठंडी हवा की आपूर्ति के लिए करते हैं।

चंद्रयान-3 चंद्रयान-2 का अनुवर्ती मिशन है, जो चंद्र सतह पर सुरक्षित लैंडिंग और रोविंग की एंड-टू-एंड क्षमता प्रदर्शित करता है।

  • लॉन्च:14 जुलाई 2023
  • रॉकेट: एलवीएम3-एम4

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जुलाई 2023

Q2. उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड के द्वितीय एकता शिविर का आयोजन कब किया गया है?

(a) 22 अगस्त, 2023

(b) 19 अगस्त, 2023

(c) 23 अगस्त, 2023

(d) 20 अगस्त, 2023     

Answer: A

उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड के द्वितीय एकता शिविर का आयोजन 22 से 25 अगस्त 2023 तक किया जा रहा है। इस शिविर में उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों एवं मुख्यालय से लगभग 300 स्काउट एवं गाइड भाग ले रहे हैं।

Q3. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजस्थान में कुल कितने ‘खेलो इंडिया केंद्र’ बनाने और ‘नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ खोलने की घोषणा की हैं?

(a) 35

(b) 51

(c) 55

(d) 45             

Answer: B

Q4. वारसा, पोलैंड में आयोजित हो रही सीनियर, अंडर-20 व अंडर-17 ‘वर्ल्ड ग्रेपलिंग चैंपियनशिप’ में राज्य की कौन- सी खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं?

(a) समीक्षा चौधरी

(b) सृष्टि चौधरी

(c) मंजू चौधरी

(d) विकल्प (a) व (b) दोनों

Answer: D

Q5. इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 के तहत अब तक कितनी परियोजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो चुका है?

(a) 2174

(b) 1532

(c) 1234

(d) 3164

Answer: C

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता ने बताया कि इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 के तहत कुल 4195 एमओयू-एलओआई हुए थे जिसमें से लगभग 52 प्रतिशत एमओयू-एलओआई का सफल क्रियान्वयन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 2174 परियोजनाओं के क्रियान्वयन का कार्य निरंतर जारी है। इनमें से 1234 परियोजनाओं का धरातल पर सफल क्रियान्वयन हो भी जा चुका है।

Q6. हाल ही में राज्य सरकार द्वारा ‘लैब टेक्नीशियन’ का पदनाम बदलकर क्या रखा गया है?

(a) मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट

(b) लैब टेक्निकल ऑफिसर

(c) मेडिकल लेबोरेट्री

(d) सीनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट

Answer: A

राज्य सरकार द्वारा ‘लैब टेक्नीशियन’ का पदनाम बदलकर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट रखा गया है।

Q7. जनजातीय एवं पहाड़ी क्षेत्रों के बालक- बालिकाओं की शिक्षा एवं स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने हेतु राज्य में कितने ‘माँ-बाड़ी’ केंद्रों का संचालन किया जा रहा है?

(a) 2174

(b) 2838

(c) 3034

(d) 2535

Answer: B

ये भी जरूर पढ़ें: 24 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Leave a Comment

x