WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान के प्रमुख टाइगर रिजर्व I Tiger Reserve in Rajasthan

राजस्थान के प्रमुख टाइगर रिजर्व I Tiger Reserve in Rajasthan-https://myrpsc.in

राजस्थान के प्रमुख टाइगर रिजर्व

टाइगर रिजर्व क्या है- टाइगर रिजर्व बाघों को आरक्षित करने का स्थान है। जहाँ एक भौगोलिक क्षेत्र का परिसीमन करके उसको टाइगर रिजर्व क्षेत्र घोषित किया जाता है।

NOTE: हाल ही में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने राजस्थान के धौलपुर-करौली अभयारण्य को टाइगर रिजर्व बनाए जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है। धौलपुर-करौली राजस्थान का पांचवां टाइगर बन गया है।

NTCA क्या है-

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger conservation authority) एनटीसीए का गठन वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत किया गया। NTCA के अध्यक्ष भारत के पर्यावरण मंत्री होते हैं तथा पर्यावरण राज्यमंत्री इसके उपाध्यक्ष होते हैं  

राजस्थान के प्रमुख टाइगर रिजर्व

  • 1. रणथंभौर टाइगर रिजर्व, सवाई माधोपुर
  • 2. सरिस्का टाइगर रिजर्व, अलवर
  • 3. मुकुंदरा हिल टाइगर रिजर्व, कोटा
  • 4. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी
  • 5. धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व

1. रणथंभौर टाइगर रिजर्व, सवाई माधोपुर

रणथंभौर टाइगर रिजर्व, सवाई माधोपुर जिले में स्थित है। वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम, 1972 के अन्तर्गत सन् 1973 में इसे टाईगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया हैं। यह राजस्थान का पहला टाईगर प्रोजेक्ट था। 1980 में रणथंभौर को नेशनल पार्क का दर्जा मिला।

2. सरिस्का टाइगर रिजर्व, अलवर

सरिस्का टाइगर रिजर्व, अलवर जिले में स्थित है। 1978-79 में यहां टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट शुरू किया गया। यह राजस्थान का दुसरा टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट है।

3. मुकुंदरा हिल टाइगर रिजर्व, कोटा

मुकुन्दरा हिल्स को 9 अप्रेल 2013 को टाइगर रिजर्व घोषित किया गया।

4. रामगढ़विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) द्वारा वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 38 के प्रावधान के अंतर्गत 5 जुलाई, 2021 को रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य व निकटवर्ती क्षेत्रों को टाइगर रिजर्व बनाए जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई थी।  

यह देश का 52वाँ टाइगर रिजर्व है।

1,017 वर्ग किमी. के कुल क्षेत्र को आरक्षित क्षेत्र के रूप में चिह्नित गया है जिसमें भीलवाड़ा के दो वन ब्लॉक- बूंदी का क्षेत्रीय वन ब्लॉक और इंदरगढ़ शामिल हैं, जो रणथंभौर टाइगर रिज़र्व (RTR) के बफर ज़ोन के अंतर्गत आता है।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान के प्रमुख पार्क

5. धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व

हाल ही में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने राजस्थान के धौलपुर-करौली अभयारण्य को टाइगर रिजर्व बनाए जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई थी। धौलपुर-करौली राजस्थानका पांचवां टाइगर बन गया है।

यह भारत का 54वाँ टाइगर रिज़र्व होगा।

वन विभाग के अनुसार धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व दो तरह के एरिया में फैला हुआ है। इसका पहला कोर एरिया 580 स्क्वायर किलोमीटर है। जबकि दूसरा एरिया 495 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है। जो कुल 1075 स्क्वायर किलोमीटर में फैला टाइगर रिजर्व क्षेत्र है। धौलपुर टाइगर रिजर्व में इस समय दो टाइगर है। इसमें एक फीमेल टी-117 और दूसरा मेल टी-116 सहित उनके 3 शावक मौजूद है।

धौलपुर के टाइगर रिजर्व बनने से अब धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर से रामगढ़ विषधारी और मुकुंदरा तक एक टाइगर कॉरिडोर बन जाएगा। इससे राजस्थान के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

NOTE: हाल ही ही नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) ने कुंभलगढ़ को टाइगर रिजर्व घोषित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। कुंभलगढ़ में 2766 स्क्वायर किमी में टाइगर रिजर्व बनेगा।

प्रोजेक्ट टाइगर:  1973 में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ लांच किया, जिसके तहत भारत के राष्ट्रीय पशु बाघ के संरक्षण के लिए कई कदम उठाए गए।

➤ बाघ भारत का राष्ट्रीय पशु है।

➤ कैलाश सांखला को टाइगर मैन ऑफ इंडिया कहा जाता है।

➤ भारत का पहला टाइगर रिजर्व जिम कार्बेट है, जिसे 1 अप्रैल 1973 को टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था।

Rajasthan Tiger Reserve List in hindi

क्र. सं.टाइगर रिजर्वजिलेक्षेत्रफल (वर्ग कि.मी.)
1.रणथंभौर टाइगर रिजर्वसवाई माधोपुर, करौली, बूंदी, टोंक  1530.23
2.सरिस्का टाइगर रिजर्वअलवर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड़  1213.34
3.मुकुंदरा हिल टाइगर रिजर्वकोटा, बूंदी, झालावाड़, चित्तौड़गढ़  1135.78
4.रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्वकोटा, बूंदी1496.49
5.धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्वधौलपुर, करौली599.64

राजस्थान के टाइगर रिजर्व FAQs

राजस्थान में कुल कितने टाइगर रिजर्व हैं?

राजस्थान में वर्तमान में कुल 5 टाइगर रिजर्व रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान (सवाई माधोपुर), सरिस्का टाइगर रिजर्व (अलवर) ,मुकुंदरा हिल टाइगर रिजर्व (कोटा), रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व (बूंदी) तथा धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व है।

राजस्थान का पांचवा टाइगर रिजर्व कौन सा है।

धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व राजस्थान का पांचवा टाइगर रिजर्व है।

राजस्थान का पहला टाइगर रिजर्व कौन सा है?

रणथंभौर टाइगर रिजर्व राजस्थान का पहला टाइगर रिजर्व है। वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम, 1972 के अन्तर्गत सन् 1973 में इसे टाईगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया हैं।

Leave a Comment

x
error: Content is protected !!