Q21. गजराज एवं रन-मदार हाथियों ने किस युद्ध में भाग लिया?
(a) हल्दी घाटी युद्ध
(b) खानवा युद्ध
(c) दिवेर के युद्ध
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: A
मुंगलो की सेना में गजराज , रन मदार , मर्दाना आदि हाथी थे। मानसिंह के पास जो हाथी था उसका नाम मर्दाना था।
Q22. मतीरे री राड किस वर्ष की घटना है?
(a) 1654 ई.
(b) 1656 ई.
(c) 1544 ई.
(d) 1644 ई.
Answer: D
मतीरे की राड़ नामक युद्ध 1644 में लड़ा गया था यह युद्ध बीकानेर के शासक करण सिंह तथा नागौर के शासक अमर सिंह के मध्य लड़ा गया।
Q23. रणथम्भौर के शासक हम्मीर देव द्वारा किस मंगोल नेता को शरण देने पर अलाउद्दीन ने रणथम्भौर पर आक्रमण किया?
(a) मोहम्मद खान
(b) तैमूर खाँ
(c) मुहम्मद शाह
(d) खेब्रू
Answer: C
1301 ई. में तुर्की शासक अलाउद्दीन खिलजी ने रणथम्भौर पर आक्रमण किया इसका मुख्य कारण तूर्की के विद्रोही सैनिक मोहम्मदशाह व केहब्रु हम्मीर के शरण में थे।
Q24. निम्न में से कौन सा शासक गोड़ (बंगाल) में भोज-प्रथम का समकालीन था?
(a) रामभद्र
(b) काकूका
(c) देवपाल
(d) त्रिलोचनपाल
Answer: C
भोज-प्रथम का समकालीन शासक पाल वंश का शासक देवपाल था।
Q25. गिंगोली का युद्ध किसके मध्य हुआ?
(a) जयपुर और बीकानेर
(b) मेवाड़ और जोधपुर
(c) जयपुर और जोधपुर
(d) जयपुर और मेवाड़
Answer: C
गिंगोली का युद्ध, 1807 में जगतसिंह द्वितीय (जयपुर) एवं मानसिंह (जोधपुर) के मध्य हुआ।