23 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (23 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स Quiz 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 23 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023
राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 23 अगस्त 2023
Q1. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ‘मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी’ का शिलान्यास कहाँ किया जाएगा?
(a) पाली
(b) जोधपुर
(c) बीकानेर
(d) उदयपुर
Answer: B
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बोरावास, जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया जाएगा। मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी का निर्माण RUHS की तर्ज पर किया जाएगा। यूनिवर्सिटी निर्माण के लिये बजट घोषणा में 500 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।
NOTE: राज्य सरकार अपने वित्तीय संसाधनों से तीन जिलों - जालोर, प्रतापगढ़ और राजसमंद में मेडिकल कॉलेज भी खोल रही है।
ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जुलाई 2023
Q2. राजस्थान में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन किन स्टेशनों के बीच चलेगी?
(a) जयपुर से चंडीगढ़
(b) जयपुर से उदयपुर
(c) जोधपुर से साबरमती
(d) जयपुर से दिल्ली
Answer: A
राजस्थान में चौथी वंदे भारत ट्रेन जयपुर से चंडीगढ़ के बीच चलेगी। वर्तमान में तीन वंदे भारत ट्रेनें जयपुर से दिल्ली, जोधपुर से साबरमती और जयपुर से उदयपुर के बीच चल रही हैं।
Q3. राजीव गाँधी युवा सांस्कृतिक आदान- प्रदान कार्यक्रम के तहत प्रदेश के कितने युवाओं को अन्य राज्यों में भम्रण करवाया जाएगा?
(a) 5 हजार
(b) 10 हजार
(c) 15 हजार
(d) 13 हजार
Answer: B
Q4. हाल ही में चर्चित गाँव कौन-सा है, जहाँ नशा पूरी तरह वर्जित है?
(a) दहमी कलाँ, जयपुर
(b) आँधी गांव, जयपुर
(c) फगोड़ियावाला गाँव, जयपुर
(d) थोलई गाँव, जयपुर
Answer: C
फगोड़ियावाला गांव में तम्बाकू सहित किसी भी तरह का नशा वर्जित है। करीब 600 लोगों की आबादी वाला यह गांव बड़केबालाजी के निकट स्थित है।
Q5. भारी भरकम बसों की मरम्मत के लिए चर्चा में रही मोहनी देवी का संबंध राज्य के किस जिले से है?
(a) झुंझुनू
(b) उदयपुर
(c) भीलवाड़ा
(d) जोधपुर
Answer: D
मोहिनी राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के जोधपुर डिपो के केन्द्रीय कार्यशाला में मैकेनिक द्वितीय ग्रेड पद पर कार्य कर रही हैं। मोहनी देवी ने संविदा के रूप में राजस्थान रोडवेज के जयपुर डिपो में 1999 में मैकेनिक का काम करना शुरू किया था।
Q6. वीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंती समारोह में किसे ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ दिया जाएगा?
(a) डॉ. विक्रमसिंह राठौड़
(b) विष्णु चन्द्र प्रजापत
(c) योग्या सिंह
(d) विकल्प (a) व (b) दोनों
Answer: D
Q7. राजस्थान लघु उद्योग निगम एवं राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशनल काउंसिल द्वारा भारत सरकार की ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट’ (ODOP) के डिस्प्ले विंडो का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
(a) लखनऊ
(b) नई दिल्ली
(c) कलकत्ता
(d) जोधपुर
Answer: B
राजस्थान लघु उद्योग निगम एवं राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशनल काउंसिल के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने भारत सरकार की 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट' (ओडीओपी) के अंतर्गत नई दिल्ली के राजस्थली एम्पोरियम में ओडीओपी डिस्प्ले विंडो का उद्घाटन किया।
ये भी जरूर पढ़ें: 22 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ