‘खेलेगा हर बच्चा पढ़ेगा हर बच्चा’ थीम पर आंगनबाड़ी ओलंपिक खेल-2023 प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

आंगनबाड़ी ओलंपिक खेल-2023: प्रदेश में आंगनबाड़ी ओलंपिक खेल-2023 प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 19 अगस्त तक समस्त आँगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ। जिसमे आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 3 से 6 वर्ष के 17 लाख बच्चों ने भाग लिया।

'खेलेगा हर बच्चा पढ़ेगा हर बच्चा’ थीम पर आंगनबाड़ी ओलंपिक खेल-2023 प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन-https://myrpsc.in

आंगनबाड़ी ओलंपिक खेल-2023 प्रतियोगिता की थीम– ‘खेलेगा हर बच्चा पढ़ेगा हर बच्चा

समेकित बाल विकास सेवा के निदेशक श्री रामअवतार मीणा ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास (शारीरिक ,मानसिक, सामाजिक, संवेगात्मक, एवं रचनात्मक विकास ) हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आंगनबाड़ी केंद्रों पर करवाई जाती हैं।

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ओलंपिक खेल 2023 का आयोजन आंगनबाड़ियों में किया गया। विभाग के इस नवाचार से पढ़ाई के साथ- साथ खेलकूद के महत्व एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम के समापन समारोह में बच्चों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया कि इस हेतु जन समुदाय, सरपंच, संस्था प्रधान, भामाशाह, गैर सरकारी संगठन, अभिभावक, विभाग के अधिकारी -कर्मचारी आदि की मदद से इसका सफल आयोजन कर प्रदेश में पहली बार आंगनवाड़ी केंद्रों पर ओलंपिक खेलों का आयोजन करवाया गया।

Leave a Comment

x