22 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 22 अगस्त 2023

22 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (22 अगस्त राजस्थान करंट अफेयर्स 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 22 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 22 अगस्त 2023

Q1. राज्य के किस जिले में आदिवासी महिलाओं द्वारा गोबर की राखियों बनाई जा रही हैं?

(a) भीलवाड़ा

(b) सीकर

(c) प्रतापगढ़

(d) उदयपुर

Answer: D

गोगुंदा, उदयपुर की महिलाएं गाय के गोबर से राखियां तैयार कर रही हैं। गोबर की राखियां पर्यावरण के अनुकूल हैं। गोबर से बनी एक राखी की कीमत करीब 8 रुपए और दो की 15 रुपए रखी गई है।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जुलाई 2023

Q2. आंगनबाड़ी ओलंपिक खेल-2023 निम्नलिखित में से थीम किस पर आयोजित हुआ?

(a) पधारो म्हारे देश

(b) बचत, राहत, बढ़त

(c) खेलेगा हर बच्चा, पढ़ेगा हर बच्चा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: C

आंगनबाड़ी ओलंपिक खेल-2023 प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 19 अगस्त तक समस्त आँगनबाड़ी केंद्रों पर खेलेगा हर बच्चा, पढ़ेगा हर बच्चा थीम पर आयोजित हुआ।

Q3. राज्य में जन आधार कार्ड पाने वाले प्रथम ट्रांसजेण्डर कौन हैं?

(a) नूर शेखावत

(b) गंगा कुमारी

(c) शबनम मौसी

(d) जोयिता मंडल

Answer: A

नूर शेखावत राजस्थान की पहली ट्रांसजेंडर बन गई, जिनका जन आधारकार्ड बना है। इसके साथ ही नूर को अब सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सकेगा।

गंगा कुमारी: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल बनने पहली वाली ट्रांसजेंडर, गंगा कुमारी की जालौर की रहने वाली हैं।

Q4. हाल ही में किस जिले के पूर्व महारावल महिपाल सिंह का निधन हो गया है?

(a) पाली

(b) डूंगरपुर

(c) बीकानेर

(d) उदयपुर

Answer: B

Q5. राज्य सरकार द्वारा विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु वर्ग की छात्राओं को 12वीं में 50 प्रतिशत अंक लाने पर किस योजना के तहत स्कूटी प्रदान की जाएगी?

(a) मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

(b) मुख्यमंत्री फ्री मोबाइल योजना

(c) कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना

(d) मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना

Answer: C

राज्य सरकार द्वारा विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु वर्ग की छात्राओं को 12वीं में 50 प्रतिशत अंक लाने पर कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी प्रदान की जाएगी।
पहले विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु वर्ग की छात्राओं के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक अथवा समकक्ष परीक्षा में 60 प्रतिशत और केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक अथवा समकक्ष परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की अनिवार्यता थी।

Q6. भुनवेश्वर में आयोजित 49वीं नेशनल जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने 5 स्वर्ण पदक जीते हैं?

(a) युग चेलानी

(b) भावना जाट

(c) गौरांशी शर्मा

(d) कविता सिहाग

Answer: A

  • उडीसा के भुवनेश्वर में चल रही राष्ट्रीय जूनियर-सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में राजस्थान के उदयपुर के युग चेलानी ने 5 गोल्ड मेडल पदक जीते हैं।

Q7. हाल ही में विश्व की सबसे छोटी मोजड़ी बनाने का रिकॉर्ड किसने बनाया है?

(a) रवि सोनी

(b) पवन जांगिड़

(c) कृष्ण चन्द पुरोहित

(d) सदाकत हुसैन रहमानी

Answer: D

उदयपुर के सदाकत हुसैन रहमानी ने विश्व की सबसे छोटी मोजड़िया/जुतिया बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। जिनका साइज 0.01 इंच है, और एक गेहूं के दाने के बराबर इनका आकार है। सदाकत हुसैन ने इससे पहले 0.4 इंच के साइज की मोजड़ी बनाई थी।

ये भी जरूर पढ़ें: 21 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Leave a Comment

x