19 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ I राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 19 अगस्त 2023

19 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 19 अगस्त 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स 19 अगस्त 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

राजस्थान करंट अफेयर्स प्रश्न RPSC, RAS, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Daily Rajasthan Current Affairs August 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz August 2023

राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ 19 अगस्त 2023

Q1. देश का सबसे बड़ा पंचकर्म चिकित्सा सेंटर किस संस्थान में स्थापित किया गया है?

(a) IIT, जोधपुर

(b) AIIMS, जोधपुर

(c) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

Answer: C

देश का सबसे बड़ा पंचकर्म चिकित्सा सेंटर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर में स्थापित किया गया है। इस सेंटर में पंचकर्म के साथ योग व मेडिटेशन की व्यवस्था भी की रहेगी। राज्य सरकार ने इस सेंटर के लिए 50 करोड़ का बजट दिया है।
पंचकर्म में मुख्य रूप से अनिद्रा, आंखों का सूखापन, जोड़ों व घुटनों का दर्द, चर्म रोगलकवे सहित कई रोगों का इलाज होगा।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जुलाई 2023

Q2. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के तहत कुल कितने बांधों को एक-दूसरे से जोड़ा जाएगा?

(a) 53

(b) 79

(c) 13

(d) 26

Answer: B

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के तहत कुल 79 बांधों को एक-दूसरे से जोड़ा जाएगा। जिससे एक बांध से दूसरे दूसरे बांध तक पानी पहुंचाया जा सके। इसमें पहले 26 बांध शामिल थे, और कुछ दिन पहले ही 53 बांध और जोड़े गए थे।

Q3. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय ‘सखी सम्मेलन’  का आयोजन कहाँ शुरू किया गया है?

(a) सीतापुरा, जयपुर

(b) बागोर हवेली, उदयपुर

(c) बोरानाडा, जोधपुर

(d) घूघरा घाटी, अजमेर

Answer: A

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के एक दिवसीय ‘सखी सम्मेलन’ का आयोजन सीतापुरा, जयपुर के जेईसीसी में आयोजित किया गया।

ये भी जरूर पढ़ें: 18 August 2023 Rajasthan Current Affairs MCQ

Q4. मुख्यमंत्री ने 12 अगस्त, 2023 को राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा निर्मित ‘विधायक आवास योजना’ का लोकार्पण किस जिले से किया गया है?

(a) कोटा

(b) जयपुर

(c) अलवर

(d) जोधपुर

Answer: B

Q5. एशियाटिक शेर जीएस की मौत हाल ही में किस जैविक उद्यान में हुई है?

(a) माचिया सफारी पार्क, जोधपुर

(b) सज्जनगढ़ जैविक उद्यान, उदयपुर

(c) नाहरगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर

(d) रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान, सवाई माधोपुर

Answer: C

Q6. SBI रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022-23 में राजस्थान की प्रति व्यक्ति आय कितनी है?

(a) 2,42,246 रुपये

(b) 1,66,000 रुपये

(c) 2,96,685 रुपये

(d) 1,56,149 रुपये

Answer: D

Q7. राजस्थान के आंगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट बनाने के लिए ‘निर्माण अभियान’ की शुरुआत किस जिले से की गई है?

(a) बीकानेर

(b) उदयपुर

(c) जोधपुर

(d) अजमेर

Answer: A

बीकानेर जिले के 1502 आंगनबाड़ी केंद्रों में स्मार्ट टीवी उपलब्ध करवाने के लिए का 'निर्माण अभियान’ की शुरुआत की गई है।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जून 2023

Leave a Comment

x